UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुत ही कम समय समय रह गया है. इसको देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियों ने वोटरों को अपनी तरफ जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में यूपी में विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी भी समाज के अलग-अलग तबकों को रिझाने व अपने साथ जोड़ने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में कल संगम नगरी प्रयागराज में व्यापारियों का सम्मेलन आयोजित कर इस वर्ग को पूरी तरह अपने पाले में लाने की कोशिश की गई. इस सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ख़ास तौर पर मौजूद थे. केशव मौर्य ने इस सम्मेलन में व्यापारियों की सुरक्षा के बारे में बोलते हुए विवादित बयान दिया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विवादित बयान में क्या कहा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मौके पर विपक्षी पार्टियां पर आरोप लगते हुए कहा सभी विपक्षी पार्टियां अंदरखाने एकजुट होकर बीजेपी को कमज़ोर करने में लगी हुई हैं, लेकिन उनकी मिलीभगत के बावजूद बीजेपी इस बार भी यूपी में तीन सौ से ज़्यादा सीटें जीतेगी. इसके साथ ही कम से कम साठ फीसदी वोट भी मिलेंगे. जनता इस बार सपा को साफ़ करने के मूड में है. केशव मौर्य ने इस मौके पर अखिलेश यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा से जुड़े मुसलमानों को जालीदार व गोल टोपी पहने हुए लुंगी छाप गुंडा बताया.
जनपद अंबेडकर नगर एवं बाराबंकी में निर्धारित कार्यक्रमों हेतु प्रस्थान से पूर्व निज निवास अलकापुरी, प्रयागराज पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं की जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
- Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 4 Dec 2021