UP News: अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों में लगी यूपी बीजेपी (UP BJP) में बैठक और मुलाकातों का दौर तेज हो गया है. वहीं दूसरी ओर अब नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की चर्चा भी तेज हो रही है. इससे पहले संगठन में भी बदलवा कर सुनील बंसल (Sunil Bansal) की जगह धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) को जिम्मेदारी गई थी. इसी बीचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के अचानक दिल्ली जाने के अटकले तेज हो गई हैं. इसका कारण उनकी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात को बताया जा रहा है. 


दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में हैं. वहां उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से आत्मीय भेंट कर उत्तर प्रदेश से संबंधित महत्वपूर्ण राजनीतिक विषयों पर चर्चा कर मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया."



रेल टिकट को लेकर BJP पर अखिलेश का तंज- शुक्र मनाइए गर्भवती महिला से अतिरिक्त टिकट नहीं वसूला जाएगा


एक घंटे चली बैठक
बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई है. इस दौरान प्रदेश के कई मुद्दों पर बात हुई है. हालांकि माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष पर के एलान से पहले दोनों के बीच यह मुलाकात अहम है. दरअसल, नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा काफी लंबे वक्त से चल रही है. हालांकि दो राज्यों उत्तराखंड और छतीसगढ़ में नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नाम के एलान के बाद माना जा रहा है कि यूपी के पार्टी चीफ के नाम का भी एलान जल्द होगा.


बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने यूपी में संगठन में बदलाव किया था. इस दौरान यूपी बीजेपी के संगठन में बदलाव करते हुए संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी धर्मपाल सिंह को दी गई थी. इससे पहले आठ साल तक सुनील बंसल इस पद पर थे.


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला