यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने की PM मोदी और अमित शाह से मुलाकात, जानें- क्या बात हुई?
Uttar Pradesh: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दूसरी पारी के लिए PM और गृह मंत्री का आशीर्वाद लेने आया था. पूरे विश्वास के साथ पीएम और सीएम के सपने के अनुसार गांव और गरीब के लिए पूरी ताकत लगाएंगे.
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद (Keshav Prasad Maurya) मौर्य ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपनी दूसरी पारी और नई जिम्मेदारी के लिए आज मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आशीर्वाद लेने आया था, जो मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि हम पूरे विश्वास के साथ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने के अनुसार गांव और गरीब के लिए पूरी ताकत लगाएंगे और हर योजना का लाभ उन तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे.
गोरखपुर में हुए हमले पर क्या कहा
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी (BJP)दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और सबसे मजबूत पार्टी है. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विधायक और सांसद बीजेपी के पास हैं और हम 2024 के लोक सभा चुनाव में 75 प्लस के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. (Gorakhpur) में मठ पर हुए हमले की निंदा करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है, दोषी को पकड़ा जा चुका है और उसके आगे के कनेक्शन की भी जांच की जा रही है. जांच के आधार पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की घटना गोरखपुर में पहली बार हुई है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
UP BJP President: यूपी में बड़े फेरबदल की तैयारी में बीजेपी, कौन होगा अगला प्रदेश अध्यक्ष?