Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एलान किया कि राम जन्मभूमि आंदोलन में जान गंवाने वाले कारसेवकों के घर तक भी सड़क बनाई जाएगी. ये सड़क राम भक्त कारसेवक के नाम से बनेगी. उन्होंने कहा कि बलिदानी रामभक्त के घर तक उनकी सड़क कारसेवक मार्ग के नाम से बनेगी. बलिदानी रामभक्त का नाम और फोटो भी लगेगी.


मौर्य ने कहा कि देश की सुरक्षा में शहीद होने वाले जवान व आंतरिक सुरक्षा में शहीद होने वाले पुलिस के जवान के घर तक अब जय हिंद वीर पथ बनेगा. सरकार जय हिंद वीर पथ के नाम से सड़क बनाने जा रही है.


हर कार्यकर्ता अपने आप को डिप्टी सीएम से कम न समझे- केशव मौर्य


डिप्टी सीएम ने कहा कि 2022 के चुनाव में 300 से अधिक सीट जीत कर भाजपा की सरकार बनेगी. प्रदेश में गुंडागर्दी की सरकार नहीं कोई चाहता है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा सम्मान है. हर कार्यकर्ता अपने आप को डिप्टी सीएम से कम न समझे. साथ ही प्रदेश में टॉपर स्टूडेंट के घर तक सड़क बनाई जाएगी. स्वामी विवेकानंद के नाम से भी सड़क बनेगी.


केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या मंडल के 996 परियोजना का जिसकी कुल लागत 14 अरब 78 करोड़ है का शिलान्यास व लोकार्पण किया. जिसमें 391 परियोजनाएं, जिसकी कुल लागत 5 अरब 83 करोड़ है, का लोकार्पण व 605 परियोजना जिसकी लागत 8 अरब 95 करोड़ है, का शिलान्यास किया. जनपद अयोध्या के 145 परियोजना जिसकी लागत 3 अरब 66 करोड़ 7 लाख 37 हजार, जनपद अंबेडकरनगर की 126 परियोजना जिसकी कुल लागत 93 करोड़ 20 लाख, जनपद बाराबंकी की 83 परियोजना जिसकी कुल लागत 95 करोड़ 34 लाख, सुल्तानपुर की 172 परियोजना जिसकी कुल लागत 2 अरब 29 करोड़ 40 लाख, अमेठी के 77 परियोजनाओं जो कि एक अरब 4 करोड़ 2 लाख की है, का भी शिलान्यास किया है.


यह भी पढ़ें-


सीएम योगी ने दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक, कहा- फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति 


Dilip Kumar Passes Away: अखिलेश यादव ने यूं किया याद, बोले- मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती