Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Lok Sabha by-election), खतौली (Khatauli assembly by-election) और रामपुर (Rampur assembly by-election) विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कल आ जाएंगे. कल सुबह इन सीटों के लिए मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी. इस बीच मतदान हो जाने के बाद भी राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं. जहां एक तरफ सपा प्रमुख ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी इसे हार को देखते हुए सपा की हताशा बता रही है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ईवीएम पर किए गए ट्वीट को लेकर उनपर निशाना साधा है.


क्या कहा डिप्टी सीएम मौर्य ने
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, 2012 के यूपी विधानसभा चुनाव में ईवीएम से ही सपा की सरकार बनी थी और 2022 में भी वह (अखिलेश यादव) करहल की सीट ईवीएम से जीते थे, लेकिन जब वे हार देख रहे हैं तो ईवीएम गलत निकली.


क्या कहा है अखिलेश यादव ने 
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज एक ट्वीट में कहा कि, जब जर्मनी ने EVM से चुनाव को असंवैधानिक मानते हुए 2009 में ही समाप्त कर दिया है तो उनकी विदेश मंत्री को EVM दिखाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है.






ईवीएम की सुरक्षा पर क्या कहा था मौर्य ने
बता दें कि इससे पहले कल ईवीएम की सुरक्षा पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि ये सपा की सरकार नहीं जो गड़बड़ी हो. जो मतदान हुआ उसी की गिनती होगी, जो जीतने वाला होगा वही जीतेगा, बीजेपी जीत रही, ये वो भी जानते हैं, लेकिन अखिलेश यादव बस ऐसी बातें कर माहौल बना रहे हैं कि रखवाली कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग में तो हम लोग गए क्योंकि सपा हमेशा मैनपुरी में गड़बड़ी करती रही. इस बार उनके गुंडे बूथ कैप्चरिंग, गुंडागर्दी, डराना धमकाना, खरीद फरोख्त कम कर पाए. इस वजह से वे तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं.


UP Bypolls: नतीजों से पहले रामपुर और खतौली पर अखिलेश यादव का बड़ा दावा, मैनपुरी को लेकर कही ये बात