Akhilesh Yadav CBI Notice: अखिलेश यादव को सीबीआई ने भेजी नोटिस, केशव प्रसाद मौर्य बोले- मुझसे क्या लेना-देना
CBI ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है.
![Akhilesh Yadav CBI Notice: अखिलेश यादव को सीबीआई ने भेजी नोटिस, केशव प्रसाद मौर्य बोले- मुझसे क्या लेना-देना Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya reaction on Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav summoned by CBI in illegal mining case Akhilesh Yadav CBI Notice: अखिलेश यादव को सीबीआई ने भेजी नोटिस, केशव प्रसाद मौर्य बोले- मुझसे क्या लेना-देना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/11/0b97815423d93b5989833f56dc0881cc1707625712676899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को केंद्रीय जांच एजेंसी- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई CBI) ने नोटिस भेजा है. उन्हें खनन के एक मामले में बतौर गवाह पेश होने के लिए बुलाया गया है. हालांकि सपा का दावा है कि अभी तक सीबीआई की नोटिस यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को नहीं मिला है.
इस बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में गवाह के तौर पर सीबीआई द्वारा बुलाए जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'अगर भ्रष्टाचार के मामले की जांच हो रही है तो मुझे इससे क्या लेना-देना. यह जांच का विषय है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.'
#WATCH | On Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav summoned by CBI as a witness in illegal mining case, Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "If a corruption case is being investigated then what do I have to do with it. This is a matter of investigation, I have… pic.twitter.com/4EWERGNB8N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 28, 2024
सपा और कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
बता दें CBI ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को रेत खनन से संबंधित उच्च न्यायालय द्वारा संदर्भित एक मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. उन्हें 29 फरवरी को दिल्ली में CBI के समक्ष गवाह के रूप में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है.
UP Politics: राज्यसभा चुनाव में PDA हुआ फेल? लोकसभा चुनाव से पहले अभी होगी एक और अग्नि परीक्षा!
दूसरी ओर सपा ने कहा है कि नोटिस मिलने के बाद सपा इस पर कानूनी राय लेगी और फिर अपना पक्ष रखेगी. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि चूंकि सपा ने इंडिया सरीखा अलायंस बनाया और वह गरीबों और मजलूमों की आवाज उठा रही है इसलिए उन्हें ऐसे परेशान किया जा रहा है.
इसी मामले पर कांग्रेस नेता और यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय ने कहा कि अखिलेश यादव, इंडिया अलायंस का मजबूत हिस्सा हैं और उन्हें बीजेपी घेरने की कोशिश कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)