UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सभी विपक्षी एकसाथ आ जाएं तो भी बीजेपी ही जीतेगी, मोदी न होते तो मंदिर...
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीट जीतकर फिर से सरकार बनाएगी .
![UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सभी विपक्षी एकसाथ आ जाएं तो भी बीजेपी ही जीतेगी, मोदी न होते तो मंदिर... Uttar Pradesh Deputy cm Keshav Prasad Maurya said all opposition parties come on one platform bjp will form government sp BSP Congress Lok Dal UP Election: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सभी विपक्षी एकसाथ आ जाएं तो भी बीजेपी ही जीतेगी, मोदी न होते तो मंदिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/1c7db009ba52d6c0a2246100419ae0f7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सारे विपक्षी दल एक मंच पर आ जाएं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में तीन सौ से ज्यादा सीट जीतकर फिर से सरकार बनाएगी . उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को यहां नूरपुर में जनसभा को संबोधित कर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल और ओवैसी सब मिल जायें, फिर भी 2022 में भाजपा तीन सौ से अधिक सीट जीतकर फिर एक बार सरकार बनाएगी .
पिछले चुनाव का जिक्र
मौर्य ने कहा, ‘‘प्रदेश में भाजपा की लहर है, कांग्रेस में सिर्फ फोटो खिंचाने वाले रह गये हैं और समाजवादी पार्टी से गुंडे, माफिया और अपराधी को माइनस कर दिया जाये तो सपा जीरो है .’’ सपा लोकदल के गठबंधन पर मौर्य ने कहा कि पहले भी 2019 में इन दलों ने साथ आकर हश्र देख लिया है, सपा बसपा कांग्रेस भाजपा का स्पष्ट बहुमत देख बौखलाए हुए हैं . उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक के उद्घाटन के समय नारियल की जगह नवनिर्मित सड.क के ही टूट जाने की घटना पर उन्होंने कहा कि जो दोषी होगा उसका इलाज किया जाएगा .
मोदी न होते तो मंदिर न बनता
इसके पूर्व उप मुख्यमंञी ने 193.21 करोड़ की लागत से 233 कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए ज्योतिबा फूले और काशीराम के नाम पर मार्ग का नाम रखने और जन नायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर अतिथि गृह का नाम रखने की घोषणा की . सहारनपुर में 292 करोड़ रूपये की लागत से 115 विकास योजनाओं का लोकार्पण ओर शिलान्यास करने के बाद प्रदेश के सहारनपुर में एक कार्यक्रम में मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात साल मे सात दिन की छुटटी नही ली . उन्होंने कहा कि मोदी न होते तो अयोध्या मे रामलला का भव्य मन्दिर न बनता , जम्मू कश्मीर से धारा 370 न हटती .
उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार से पहले दूसरी सरकार यह खुद मानती थी कि केन्द्र गरीबों के विकास के लिये एक रूपया भेजता है तो गरीब तक 15 पैसे पहुचते हैं लेकिन मोदी जी और योगी जी की सरकार में यह पूरा रूपया गरीब के पास पहुंच रहा है .
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)