Deputy CM Keshav Prasad Maurya Son Accident: यूपी के जालौन (Jalaun) में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित कालपी में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के पुत्र योगेश मौर्य बाल-बाल बच गये, यह हादसा उस वक्त हुआ जब डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश मौर्य मध्य प्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए फॉर्च्यूनर कार से जा रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने डिप्टी सीएम के पुत्र को गाड़ी से निकाल कर तत्काल दूसरी गाड़ी की मदद से उरई मुख्यालय सुरक्षित स्थान पर भेज दिया.


तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर


बता दें कि हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आलमपुर बाईपास के पास हुआ है. बताया गया है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र योगेश मौर्य लखनऊ से फॉर्च्यूनर गाड़ी HR26 DB 7044 से मध्य प्रदेश के दतिया पीतांबरा माई के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, जब उनकी गाड़ी कालपी के आलमपुर बाईपास के पास पहुंची, उसी दौरान एक मोड़ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी गाड़ी में पीछे टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी, ट्रैक्टर भी भी दो टुकड़े में बंट गया.


हादसा देख वहां पर भीड़ एकत्रित हो गई, वहीं जब पुलिस को इस हादसे की जानकारी दी गई कि हादसा डिप्टी सीएम के पुत्र योगेश का हुआ है, तत्काल कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी कालपी राम सिंह के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने तत्काल डिप्टी सीएम के पुत्र को बाहर निकालते हुये, सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गनीमत यह रही कि इस भीषण हादसे में डिप्टी सीएम के पुत्र को किसी तरीके की चोट नहीं है.


Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पास रख सकते हैं ये अहम विभाग, प्रेमचंद्र अग्रवाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर जाना बेटे का हाल


वहीं घटना के बाद डिप्टी सीएम ने वीडियो कॉल पर बेटे का हालचाल जाना और वीडियो कॉल पर ही डॉक्टरों से भी बातचीत की. जानकारी के मुताबिक उरई के सर्किट हाउस में इलाज किया गया. पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने भी उनके सुरक्षित होने की सूचना मीडिया को दी है. डिप्टी सीएम के बेटे योगेश कुमार मौर्य ने बताया कि दर्शन के लिए मां पीतांबरा जा रहे थे तभी अचानक डिवाइडर के पास से एक ट्रैक्टर निकला जिसने टक्कर मार दी. गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. किसी को कोई चोट नहीं आई है. मामूली सी ऊंगली में चोट है जिसका इलाज हो गया है. सूचना पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया था.


Giriraj Singh On Uniform Civil Code: 'उत्तराखंड की तरह दूसरे राज्य भी लागू करे यूनिफॉर्म सिविल कोड', गिरिराज सिंह का बड़ा बयान