UP Politics: रामगोपाल यादव और सीएम योगी की मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य का बयान, बताया क्यों आए थे सपा नेता
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) और सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की मुलाकात पर बयान दिया है.
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने एबीपी गंगा से बातचीत में हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सरकार, संगठन और समाज की भी तैयारी है, जो आजादी के बाद पैदा हुए उनको अपने पुरखों के बलिदान का संघर्ष का पता नहीं है. अगर आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) को ना मनाया जाए. तिरंगा ना लगाया जाए. तिरंगा क्या है, ये सब हम इतिहास को वर्तमान के सामने ला रहें. हम इसे भविष्य तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
डिप्टी सीएम ने कहा कि जो दल और नेता इसका विरोध करते हैं, मैं उनसे यही कहूंगा राजनीति करने के लिए बीजेपी के पास उनके खिलाफ बहुत मुद्दे होंगे. जब राजनीति करना होगा तब राजनीति करें. अभी तो कोई चुनाव नहीं है, ना देश में और ना प्रदेश में. इस तरह का यह बयान केवल मीडिया में स्पेस पाने के लिए है. अगर दूसरे दल भी झंडा अभियान कर रहे हैं तो यह अच्छा है. यह राष्ट्रीय पर्व है, झंडा फहराने का अधिकार हर नागरिक को है. हर संगठन को और पार्टी को यह बहुत अच्छा है, इसे सबको मनाना चाहिए.
Mukhtar Ansari परिवार की कम नहीं हो रहीं मुश्किलें, विधायक बेटे को लखनऊ की अदालत से लगा बड़ा झटका
मुलाकात पर क्या बोले?
केशव प्रसाद मौर्य ने रामगोपाल यादव और मुख्यमंत्री के मुलाकात पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के पास इस तरह के लोगों के अलावा कोई है ही नहीं. उनके पास सिफारिश करने के लिए अगर कोई होगा तो गुंडे दंगाई माफिया होंगे. ऐसे लोगों से सिफारिश करने के लिए जिस प्रकार की बातचीत करने के लिए गए होंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने विषय रखा होगा. सरकार के पास सब को आने का अधिकार है. यह उनका अपना पारिवारिक मामला है. सरकार के पास कोई भी आ सकता है. सही बात होगी तो सरकार सुनेगी और कोई गलत बात होगी तो कोई गलत सिफारिश होगी. तो सरकार उसमें जो कानूनी कार्रवाई के दायरे में आता है, वही कदम उठाएगी.
लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 75 प्लस यानी 75 से कम नहीं और 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. सारा प्रदेश अमीर हो या गरीबों गांव में रह रहा हो, शहर में रह रहा हो, बड़ा हो या बुजुर्गों युवा हो, सबके दिल में पीएम नरेंद्र मोदी बसे हैं. इसीलिए 2024 में बीजेपी के पक्ष में पूरा देश प्रदेश है. हमारा नारा सबका है, साथ सबका विकास है. हमारी पूरी कोशिश है चाहे यादव भाई हो, चाहे जाटव भाई बहन, चाहे मुस्लिम पसमांदा भाई हों. उनके बीच में भी यह चर्चा का विषय कि काम बीजेपी करती है. वोट सपा बसपा कांग्रेस वाले लेते हैं.
ये भी पढ़ें-
अमरोहा में रहस्यमयी परिस्थितियों में 55 गायों की मृत्यु, CM Yogi Adityanath ने दिए जांच के आदेश