Taukeer Raza Latest News: यूपी के मौलवी तौकीर रजा ((Tauqeer Raza)) के 'जेल भरो' आंदोलन वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम ने तौकीर रजा के बयान पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जेलों में पर्याप्त जगह है. हम असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.


दिल्ली के जहांगीर पुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर उत्तर प्रदेश के मौलवी तौकीर रजा ने नाराजगी जताई है साथ ही इसके खिलाफ अभियान छेड़ने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ईद में अभी 10 दिन बाकी है. उसके बाद हम देशव्यापी आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे ईद के बाद जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे. इतना ही नहीं तौकीर रजा ने बुलडोजर और लाउडस्पीकर विवाद पर मोदी सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत में महाभारत होने से कोई नहीं रोक सकता. हालांकि पहले भी वो लगातार विवादित बयान देते रहे हैं.



दिल्ली में चले बुलडोजर को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान दिया है. तौकीर रजा ने कहा कि देश के जो हालात हो रहे हैं वो अच्छे नहीं है. हमारी अजान के वक्त हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस दिन देश का मुसलमान सड़कों पर आ गया तो उन्हें सम्भालना बहुत मुश्किल हो जाएगा.


सपा विधायकों से क्या कहा


तौकीर रजा ने कहा कि दिल्ली से जेल भरो आंदोलन की शुरूआत की जाएगी. आज से 10 दिन बाद मीटिंग होगी और फिर जेल भरो आंदोलन की तारीख तय की जाएगी. जिसमें देश भर के करोड़ों लोग पहुंचेंगे. तौकीर रजा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक पार्टी से इस्तीफा दे दें, क्योंकि वो मुसलमानों के वोट से ही जीते हैं. इसलिए इस्तीफा देकर आंदोलन में शामिल हों.


इसे भी पढे़ं:


UP Weather Forecast: यूपी में 'लू' के प्रकोप का सामना करने के लिए हो जाएं तैयार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी


Loudspeaker Row: यूपी में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से हटा लाउडस्पीकर, गोरखनाथ मंदिर में भी धीमा किया गया भजन प्रसारण