UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का कद पार्टी में बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल, मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द ही होने वाला है. इसके अलावा बीजेपी (BJP) में संगठन का भी विस्तार होगा. इसमें यूपी के कई नेताओं को जगह दी जा सकती है, जिसमें केशव प्रसाद मौर्य का भी नाम काफी चर्चा में है. 


बीते दिनों दिल्ली में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक हुई थी. जिसमें पार्टी के पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाया गया. इसके अलावा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी में विस्तार से चर्चा हुई. जिसके बाद बैठक में पास हुए प्रस्ताव को केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी सांसद किरन रिजिजू ने पढ़ा. जबकि उसका अनुमोदन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पढ़ा. जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई है कि डिप्टी सीएम का कद अब बढ़ने वाला है. 


UP Politics: BJP सांसद वरुण गांधी के बगावती तेवरों के बीच मेनका गांधी ने सीएम योगी से की मुलाकात, जानिए वजह


क्यों हो रही है चर्चा?
राजनीति विशेषज्ञों के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी ओबीसी चेहरे के तौर पर राष्ट्रीय राजनीतिक में लेकर आ सकती है. जिसकी झलक पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में देखने को मिली है. बैठक के बाद स्पष्ट हो गया है कि यूपी से केशव मौर्य के कद को और बड़ा करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए उन्हें न केवल संगठन में जगह देने की चर्चा है, बल्कि जिम्मेदारी भी बढ़ाई जा सकता है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठख में बीजेपी का प्रस्ताव पार्टी का सबसे बड़ा प्रताव होता है. 


इसके अलावा योगी सरकार के पहले कार्यकाल में डिप्टी सीएम रहे दिनेश शर्मा को भी पार्टी राष्ट्रीय टीम में शामिल कर सकती है. जबकि वर्तमान में मथुरा विधानसभा सीट से विधायक श्रीकांत शर्मा को भी राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है. इसके अलावा यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी और गोरखपुर स्थित बांसगांव लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद कमलेश पासवान का भी प्रमोशन हो सकता है.