UP Politics: बिना नाम लिए अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना, कहा- जिनका हाजमा खराब...
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा है.
UP News: यूपी की राजनीति में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बीच जुबानी हमला कोई नई बात नहीं हैं. अक्सर दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले करते रहते हैं. एक बार फिर डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा दिए गए परिवारवाद वाले बयान के बाद सपा प्रमुख को निशाने पर लिया है.
परिवारवाद को लेकर डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर अखिलेश यादव पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "भ्रष्टाचार और परिवारवाद के विरूद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का समर्थन और विरोध करने वालों को जनता देख रही है! इस बयान के बाद जिनका हाजमा खराब हो गया है, उन्हें देखकर जनता खुश हो रही है!" इस ट्वीट को 'भ्रष्टाचार परिवारवाद मुक्त भारत' पर टैग किया गया है.
क्या बोले थे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन के दौरान कहा था, "मैं सबकी चर्चा नहीं करते हुए दो विषयों की चर्चा जरूर करना चाहता हूं. एक है भ्रष्टाचार और दूसरा है भाई-भतीजावाद यानी परिवारवाद." हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लिया है. इससे पहले भी वे अक्सर चुनावी रैलियों के दौरान परिवारवाद को लेकर निशाना साधते रहे हैं.
वहीं दो दिन पहले भी डिप्टी सीएम ने ट्वीट के जरिए ही सपा प्रमुख को निशाने पर लिया था. तब उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "अखिलेश यादव आपको दृष्टि दोष हो गया है, जब यूपी ही नहीं सारा देश भारत माता की जय जय कार करते हुए अमृत महोत्सव वर्ष मना रहा है, आपके बेतुके सुर देश भक्तों को पीड़ा, आजादी के लिए शहीदों का अपमान है, आपके सलाहकार सच्चाई से बहुत दूर ले जा चुके हैं! भगवान आपको सद्बुद्धि दें!"
ये भी पढ़ें-
UP News: कोई 420 मेरे नाम से डाल रहा फर्जी पोस्ट, मेरी नहीं है कोई फेसबुक आईडी- रामगोपाल यादव