उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का गढ़ मानी जाने वाली आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उप-चुनाव (Lok Sabha by-election Result) में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के नेताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि 2024 में ही देश में लोकसभा चुनाव होने हैं. कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है क्योंकि प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट है. ऐसे में बीजेपी की यह जीत बहुत अहम मानी जा रही है और उसे 2024 के चुनाव के पहले एक शुभ संकेत कहा जा रहा है. 


क्या कहा केशव प्रसाद मौर्य ने
इस जीत के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर निशाना साधा है. डिप्टी CM ने कहा, रामपुर और आजमगढ़ दोनों सीटों पर जीत BJP के लिए खुशी की बात है. जनहित में किए गए कार्यों से ये परिणाम सामने आया. यह सपा की जातिवाद, गुंडागर्दी की राजनीति और उनके अहंकार की हार है. जनता ने BJP को अवसर दिया है. हम दोनों क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित करेंगे.


Bypolls Results 2022: रामपुर की पांच विधानसभा सीटों में से 3 में सपा को मिली बढ़त, लेकिन 2 सीटों में ही BJP ने पलट दी बाजी


दोनों सीटों पर कौन जीता, कौन हारा
बता दें कि कल यानी रविवार को आए नतीजों में रामपुर सीट पर बीजेपी के घनश्याम लोधी ने अपने प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी के नेता आसिम राजा को हरा दिया है. वे 42 हजार वोटों के अंतर से जीते हैं. यह सीट आजम खान के इस्तीफा देने से खाली हुई थी. वहीं आजमगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराकर सपा के गढ़ सेंध लगा दिया है. वे 11,212 वोटों के अंतर से जीते हैं. यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफा देने से खाली हुई थी.


Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर दहेज और तीन तलाक का मामला दर्ज, पत्नी ने लगाया ये आरोप