Varanasi News: काशी में शुक्रवार को देव दीपावली का पर्व मनाया गया. इसके लिए एक तरफ जहां घाट किनारे विशेष गंगा महाआरती की गई, तो वहीं दूसरी तरफ चेतसिंह घाट पर लेजर शो ने आकर्षण बढ़ाया. इसके साथ ही एयर बैलून की रोचक हवाई यात्रा ने भी सबका दिल जीत लिया. काशी में इस पर्व पर कई बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया. और इस अद्भुत नजारे के साक्षी बने.


15 लाख दीपों की रोशनी से जगमग हुए घाट


देव दीपावली के दिन काशी का नजारा स्वर्ग की तरह सुंदर दिखाई दिया. यहां के 84 घाटों के किनारे करीब 15 लाख दीये जलाए गए. जिन्होंने घाट किनारे अनुपम छटा बिखेरी. चैरासी घाटों पर दीपक की रौशनी ने हर किसी को आकर्षित किया और सबसे आकर्षक रहा एयर बैलून शो जहां पहुंचकर हर कोई इसी के रंग में रंगकर रह गया.काशी के दशाश्वमेघ घाट पर 51 कन्याओं के साथ विशेष महाआरती की गई.  


अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


देव दीपावली पर दीयों से सजे घाटों का दृश्य हर किसी के मन को छू गया. यहां सभी ने मिलकर  शहीदों को नमन किया और अपने पितरों की मुक्ति की कामना भी की. आपको बता दें कि इस दिन गंगा में और घाट किनारे दीप दान करने से पितरो की मुक्ति कामना पूरी होती है. कथाओं की मानें तो इसी दिन महादेव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था और देवताओं ने दीपावली मनाई थी मान्यता है कि काशी की धरती पर इस दिन देवता आते हैं. इसलिए हर साल बड़ी धूमधाम से यहां देव दीपावली मनाई जाती है


ये भी पढ़ें-


Jharkhand News: पश्चिम बंगाल से दुमका आए SSB के 9 जवानों को हुआ कोरोना, दूसरे जवानों की भी हो रही टेस्टिंग


Delhi Air Pollution: लगातार 7वें दिन दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज, AQI बढ़कर 355 पर पहुंचा