UP Latest News: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) देवेंद्र सिंह चौहान ने शुक्रवार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कार्यभार संभाला. उन्होंने डीजीपी मुकुल गोयल को उनके पद से हटाए जाने के दो दिन बाद शुक्रवार को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में कार्य प्रारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया.


यूपी पुलिस एक परिवार के रूप में पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से करेगी कार्य


उत्तर प्रदेश के पुलिस बल के डीजीपी के रूप में जनता की सेवा का अवसर देने के लिये मैं मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस एक परिवार की भांति टीम भावना बनाये रखते हुए शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेगी.



गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को जारी एक आदेश में बताया था कि वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी चौहान को पुलिस महानिदेशक के पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं मिलने तक प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.


कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में हटाये गये मुकुल गोयल


कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान पुलिस महानिदेशक (अभिसूचना) का दायित्व भी संभालते रहेंगे. मुकुल गोयल को बुधवार को कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में डीजीपी पद से हटाकर महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के तौर पर नियुक्त कर दिया गया था.


राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया था कि गोयल को विभागीय कार्यों में दिलचस्पी नहीं लेने और सरकारी काम की उपेक्षा करने के कारण डीजीपी पद से हटा दिया गया है. गोयल को हटाए जाने के बाद अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार को डीजीपी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.


इसे भी पढ़ें:


CM योगी आदित्यनाथ बोले- ओवर स्पीडिंग की वजह से होती हैं 38% दुर्घटनाएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Gyanvapi Row: ज्ञानवापी मामले पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?