Diwali 2023 Gift: दिवाली पर स्ट्रीट वेंडर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, इस फैसले से आय बढ़ाने में मिलेगी मदद
Yogi Government Diwali Gift: दीपावली पर योगी सरकार ने हर वर्ग को कुछ तोहफा देने की कोशिश की है. कर्माचारियों को बोनस और DA में बढ़ोतरी का गिफ्ट दिया गया तो वहीं स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मेला लगाया जाएगा
![Diwali 2023 Gift: दिवाली पर स्ट्रीट वेंडर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, इस फैसले से आय बढ़ाने में मिलेगी मदद Uttar Pradesh Diwali fairs will be organized to increase income of street vendors Diwali 2023 Gift: दिवाली पर स्ट्रीट वेंडर्स को योगी सरकार का गिफ्ट, इस फैसले से आय बढ़ाने में मिलेगी मदद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/1b233e6af008eb3f729ef43623ceb3bb1696648056475432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Diwali 2023: उत्तर प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूहों की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इस बार भी प्रदेश के सभी 75 जिलों में दीपावली के अवसर पर 9 से 11 नवंबर तक तीन दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन होगा. तीन दिवसीय मेला पीएम स्वनिधि के तहत लगाया जाएगा. इसको लेकर राज्य शहरी आजीविका मिशन की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि आम जनमानस को त्योहार से संबंधित उत्पादों को एक स्थान पर उपलब्ध कराने के साथ रेहड़ी-पटरी, खोमचे और स्वयं सहायता समूह की अतिरिक्त आय बढ़ाने के लिए इस बार भी दीपावली मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर एसओपी जारी कर दी गई है.
खुले मैदान में होगा मेले का आयोजन
एसओपी में सभी जिलाधिकारियों को खुले मैदान में मेले का आयोजन कराने के निर्देश दिये गये हैं, जहां पर पार्किंग के साथ फूड स्टॉल, झूले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पर्याप्त जगह हो. मेले स्थल पर बिजली, पानी, साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं, मेले के आयोजन से पहले शहर के मुख्य बाजार और वेडिंग जोन में माइक के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा.
चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा
मेले को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया जाएगा, जो मेले के कार्यों की टाइमलाइन तैयार करेगी. मेले में स्ट्रीट वेंडर्स एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ उनके परिवार के लिए चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा, जहां चिकित्सीय सलाह के साथ दवा भी दी जाएगी.
योगी सरकार का दीपावली गिफ्ट
दीपावली पर योगी सरकार ने जहां सरकारी कर्माचारियों को डीए में बढ़ोतरी और बोनस का गिफ्ट दिया है तो वहीं गृहणियों को पीएम उज्जवला योजना के तहत दो फ्री सिलेंडर का तोहफा दिया. वहीं अब सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मेले का आयोजन करने का फैसला करके उनकी भी दिवाली शुभ कर दी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)