कानपुर देहात के डीएम जीतेंद्र प्रताप सिंह DM e-कॉन्क्लेव से जुड़े हैं. डीएम जीतेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कानपुर देहात अपेक्षाकृत रूप से पिछड़ा हुआ है. कानपुर नगर के नजदीक है, लेकिन उतना विकास नहीं हुआ. 20 लाख की आबादी वाले जनपद में हमारे सामने चुनौती थी कि हम ऐसी सुविधाएं दें कि कानपुर नगर पर निर्भरता ना रहे. वर्तमान में 561 कोरोना पॉजिटिव मरीज बचे हैं.


उन्होंने बताया कि हमने एल वन और एल टू दोनों स्तर के अस्पताल बनाए हैं. जिले में टेस्टिंस भी काफी बड़े पैमाने पर हुई है. हमारा दैनिक लक्ष्य 1350 का है लेकिन हमने 1500 के आस पास टेस्ट किए हैं. पूरे मंडल में हमारी स्थिति बेहत अच्छी है. हमारा पॉजिटिविटी रेट 1.2 प्रतिशत है और मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम है.


यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले
उधर, यूपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि, अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


ये भी पढ़ें:


DM e-कॉन्क्लेव Live Updates: यूपी में कैसी है कोविड से निपटने की तैयारी, 75 DM जानिए कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'


UP DM Conclave: अयोध्या के डीएम बोले- गांव गांव हो रही ट्रेसिंग, धीरे धीरे घट रहा है संक्रमण