जौनपुर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने DM e-कॉन्क्लेव में बताया कि जौनपुर में आज की तारीख में एक्टिव केस 2580 के करीब हैं. जब कोरोना अपने पीक पर चल रहा था तब हमारे जिले में एक्टिव केस 5600 के करीब थे. अभी एक्टिव केस आधे से भी कम हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर संक्रमण की रफ्तार भी कम हुई है. 


उन्होंने बताया कि हम लगातार टेस्ट बढ़ा रहे हैं, एक दिन में करीब 9 हजार के करीब टेस्ट हो रहे हैं. जिले में बेड की संख्या की बात करें तो 700 हमारे एलटू स्तर के बेड तैयार हैं. एलवन स्तर के भी 285 बेड तैयार हैं. इस हिसाब से हमारे पास करीब 985 बेड तैयार हैं. 


ऑनलाइन पोर्टल जारी
हमने एक ऑनलाइन पोर्टल जारी किया है, इस पर कोई भी जाकर बेड की स्थिति देख सकता है. कंट्रोल रूम से भी लगातार बेड को लेकर जानकारी दी जा रही है. टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट बहुत अचच्छी तरह से काम कर रहा है. हमने करीब तीन हजार टीमें बनायी. इन टीमों ने पांच दिनों तक घर घर जाकर सर्वे किया. इसके बाद आरआरटी की 234 टीमें भी जाकर निगरानी कर रही हैं.


यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले
उधर, यूपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि, अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.


ये भी पढ़ें:


DM e-कॉन्क्लेव: नवनीत सहगल बोले- UP की कोशिशों की WHO ने की तारीफ, मुख्यमंत्री लगातार नजर रख रहे


DM e-कॉन्क्लेव Live Updates: यूपी में कैसी है कोविड से निपटने की तैयारी, 75 DM जानिए कोरोना कंट्रोल का 'मास्टर प्लान'