आगरा के डीएम प्रभु नारायण सिंह DM e-कॉन्क्लेव से जुड़े. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बतााया कि पिछले 10 दिन में हमारे यहां पॉजिटिविटी रेट कम होकर चार प्रतिशत पर आ गया है. आज हमारे पास 60% के करीब बेड खााली हैं.
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन को लेकर एक समय पर दिक्कत थी, लेकिन अब हम अपने आस-पास के जिलों की भी मदद कर पा रहे हैं. अभी हमारे पास चुनौती ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ने की है. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जो निर्देश आए हैं हम उसके हिसाब से कम कर रहे हैं.
आरआर टीम लगातार काम कर रही हैं. बड़े अधिकारियों ने ब्लाकों को आपस में बांट कर जिम्मेदार निभा रहे हैं. इसके साथ ही नवनिर्वाचित प्रधान काफी उत्साहित हैं, हमें उनसे भी मदद मिल रही है. ग्राम समितियां भी बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही हैं, इससे गावों में कोरोना के संदिग्धों को लेकर जानकारी मिल पा रही है, ग्राम समितियों में स्थानीय आशा, सचिव, प्रधान होते हैं. इसलिए वे घर घर को जानते हैं.
यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले
उधर, यूपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि, अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: