अमरोहा के डीएम बोले- लगातार घट रहे कोरोना के आंकड़े, मृत्यु दर एक प्रतिशत से भी कम
अमरोहा के डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में तीन प्लांट हमने ऑर्डर किए हैं जो आने वाले 15 दिन में स्थापित हो जाएंगे.
एबीपी गंगा के DM e-कॉन्क्लेव में अमरोहा के डीएम उमेश मिश्रा ने जिले में कोरोना की स्थिति पर बातचीत की. उन्होंने कहा कि अमरोहा में अभी तक कुल 15 हजार के करीब मरीज दर्ज हुए जिनमें से 12 हजार के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं. मत्युदर लगभग एक प्रतिशत से भी कम है.
खुशी की बात है कि पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 18 प्रतिशत पर पहुंच गया था वो घटकर पांच प्रतिशत तक आ गया है. लोगों में जागरुकता आयी है, लोग मास्क पहन रहे हैं और सोशल डिसटेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. जहां पहले 500-600 के करीब केस आ रहे थे वो अब सिर्फ 95-100 तक आंकड़ा आ गया है.
पिछली बार से इसकी तुलना करें तो पहले सिर्फ एल वन अस्पताल था, अब हमने एलटू अस्पताल बना लिया है. कई सामाजिक लोगों के सहयोग से हम ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर चुके हैं. तीन प्लांट हमने ऑर्डर किए हैं जो आने वाले 15 दिन में स्थापित हो जाएंगे. हमारे पास ऑक्जीसन कंसंट्रेटर की भी उपलब्धता है. अभी हम कह सकते हैं कि अमरोहा में ना तो ऑक्सीजन की कमी है और ही दवाओं की कमी है. होम आइसोलेशन में जो मरीज हैं, उनकी लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध करवा कर तुरंत इलाज शुरू करवा रहे हैं. हमारा प्रयास है कि मौके पर दवाएं दी जाएं और उनका इलाज किया जाए.
यूपी में कोरोना के 15,747 नए मामले
उधर, यूपी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नए मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण के 15,747 नए मामले आए हैं, जबकि, अभी तक कुल 15,96,628 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें: