UP Politics: BJP के प्रभारियों और सह प्रभारी की लिस्ट में यूपी का दबदबा, इन छह सांसदों को मिली है बड़ी जिम्मेदारी
बीजेपी (BJP) ने बीते दिनों ही देश के 14 राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी की इस लिस्ट में यूपी (UP BJP) के सांसदों का दबदबा दिखाई दिया है.
UP News: बीजेपी (BJP) ने बीते दिनों ही देश के 14 राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारियों की लिस्ट जारी की थी. बीजेपी की इस लिस्ट में यूपी (UP BJP) के नेताओं का दबदबा दिखाई दिया है. बीजेपी द्वारा जारी लिस्ट में यूपी के छह सांसदों का नाम शामिल है. इसमें राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी (Laxmikant Bajpai), अरुण सिंह (Arun Singh), डॉ महेश शर्मा (Mahesh Sharma), हरीश द्विवेदी (Harish Dwivedi), डॉ. राधामोहन अग्रवाल (Dr.Radha mohan das agrawal) और डॉ रामशंकर कठेरिया (Dr. Ram Shankar Katheria) का नाम शामिल है.
बीजेपी द्वारा जारी की गई लिस्ट में पार्टी के राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है. वे इसी साल यूपी से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. इसके बाद डॉ राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप का प्रभारी बनाया गया है. वे पहले गोरखपुर शहर से चार बार विधायक रहा चुके हैं. इन्हें भी इसी साल राज्यसभा सांसद चुना गया है.
UP Politics: मुख्तार अंसारी के पैसे से बना सुभासपा का दफ्तर! ओम प्रकाश राजभर पर लगे कई गंभीर आरोप
इन्हें भी मिली जिम्मेदारी
इसके अलावा बीजेपी ने सांसद डॉ महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है. बीते दिनों नोएडा में श्रीकांत त्यागी केस के बाद विवादों में रहे महेश शर्मा वर्तमान में गौतम बुद्ध नगर से सांसद हैं. इस लिस्ट में चौथा नाम सांसद हरिश द्विवेदी का है. हालांकि पहले भी ये बिहार के सह प्रभारी थे, लेकिन इस बार की लिस्ट में भी पार्टी ने इनकी जिम्मेदारी को बनाए रखा है. ये वर्तमान में यूपी की बस्ती लोकसभा सीट से सांसद हैं.
बीजेपी ने सांसद अरुण सिंह को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया है. अरुण सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश से ही राज्यसभा सांसद हैं. वहीं पार्टी ने डॉ रमाशंकर कठेरिया को भी मध्य प्रदेश के सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है. वे वर्तमान में इटावा से लोकसभा सांसद हैं. यानि इन छह सांसदों में तीन लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसदों को जिम्मेदारी मिली है.
ये भी पढ़ें-
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर मायावती ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- मुंह का निवाला न छीनें