UP School News: ठंड और कोहरे की वजह से यूपी के इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल, कई जगहों पर बदला समय
UP School Holidays: यूपी में मेरठ, नोएडा, बरेली, बरेली और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में ठंड और शीतलहर के कारण स्कूल बंद रहेंगे. वहीं लखनऊ, अयोध्या और वाराणसी समेत कई जिलों में स्कूल का समय बदला गया है.
Uttar Pradesh News: पूरे यूपी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का दौर जारी है. घने कोहरे की वजह से कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है तो वहीं कई जिलों में प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है. कई स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. प्रदेश के नोएडा, बरेली, गौतम बुद्ध नगर, पीलीभीत, हापुड़, मेरठ, एटा, बिजनौर, आजमगढ़, मऊ, अलीगढ़, बरेली और शाहजहांपुर में स्कूल बंद हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूलों को एक जनवरी तक के लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है. यहां ऑनलाइन क्लास जारी रहेगी. बरेली में स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. वहीं कई जिलों में स्कूल सुबह 9 या 10 बजे से शुरू हो रहे हैं. कई स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां भी कर दी गईं हैं.
इन जिलों में भी स्कूल बंद
पीलीभीत में शीत लहर और बढ़ते घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कक्षा 01 से 08 तक के सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ती ठंड के चलते 1 जनवरी तक फिजिकल क्लास पर रोक रहेगी. मेरठ में एक जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. शाहजहांपुर में 30 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, बस्ती, सिद्धार्थनगर और बदायूं में स्कूल का समय बदला गया है. इन जिलों में स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे.
वहीं मेरठ, हापुड़ और एटा में प्रशासन द्वारा शीतलहर को देखते हुए यह फैसला किया गया है. मेरठ में 27 दिसंबर से 1 जनवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, जबकि हापुड़ में छोटे बच्चों के स्कूलों में मंगलवार से छुट्टी कर दी गई है. बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों के बच्चों का अवकाश तीन दिन तक बढ़ा दिया गया है. अब स्कूल 29 दिसंबर को खुलेंगे. कासगंज में भी स्कूलों की छुट्टी की गई थी. प्राइमरी के स्कूल 27 और 28 दिसम्बर को बंद रखे गए थे जो 29 को स्कूल खुलेंगे.