ED Raid on Supertech Builder: सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर पर ED ने छापेमारी कर बिल्डर से पूछताछ की डीडी ने कई घंटों तक बिल्डर के दफ्तर में रुककर बिल्डर से पूछताछ की सूत्रों की माने तो यह छापेमारी लेनदेन के मामले को लेकर की गई है हालांकि ईडी की टीम अभी भी सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर में मौजूद है और सबूतों की कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है.


आज सुबह करीब 8:00 बजे ईडी की टीम अचानक सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर पहुंची सुपरटेक बिल्डर का दफ्तर नोएडा के सेक्टर 96 स्क्वॉयर टावर के 22वी मंजिल पर है. जहाँ ईडी की टीम अभी भी पूछताछ कर रही है.


ईडी की टीम हरियाणा नंबर (HR38Z7748) की इनोवा कर से पहुची और बिल्डर से पूछताछ शुरू की फिलहाल ईडी को पूछताछ में क्या कुछ हाथ लगा ये कहना मुश्किल है. लेकिन जिस तरह से ईडी पूछताछ कर रही है उससे यह लग रहा है कि ईडी को कुछ सबूत जरूर हाथ लगे हैं यही वजह है कि वह कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन ईडी को छापेमारी में क्या हाथ लगा हैं ये तो ईडी की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा.


सुबह सुबह ही ईडी ने मारा छापा


ईडी की टीम ने नोएडा सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक बिल्डर के दफ्तर में करीब सुबह 8 बजे ही छापेमारी की. सुपरटेक बिल्डर का दफ्तर नोएडा सेक्टर 96 स्थित स्कवॉयर टॉवर के 22वीं मंजिल पर है. ईडी फिलहार इस बिल्डर से पूछताछ कर रही है. ईडी के छापेमारी से यही लगता है कि इस बिल्डर की समस्या बढ़ सकती है.


यह भी पढ़ें:


Purvanchal Expressway: PM मोदी का अखिलेश यादव पर तंज- पहले यूपी में सड़कों पर राह नहीं, राहजनी होती थी


Rakesh Tikait: वायु प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार बताने वालों के लिए ये बोले राकेश टिकैत