UP News: अजय कुमार लल्लू कल देर शाम एटा जनपद के अलीगंज कस्बे में बड़े कारोबारी स्वर्गीय संदीप गुप्ता के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. संदीप गुप्ता की 27 तारीख को अलीगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने बीजेपी पर चुनाव आयोग को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ में चुनाव आयोग के अधिकारियों को मर्सीडीज गाड़ी उपलब्ध कराईं जा रही है. वो गाडी राज्य संपत्ति विभाग की नही है. उन्होंने कहा कि जो कागज जांच में सामने आए हैं उनमें किसी और शख्स का नाम दिया हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करती जा रही है
वहीं उन्होंने कहा कि क्या ये देखकर उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव होने के आसार नजर आ रहे हैं? अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि ऐसी कौन सी स्थिति है जो चुनाव आयोग जैसे अधिकारियों को सरकार मर्सीडीज गाड़ी उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पहले भी कहा था कि संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा है.जिस तरह भारतीय जनता पार्टी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा करती जा रही है उससे देश का संवैधानिक ढांचा है पूरी तरह से नष्ट होता जा रहा है.
अजय कुमार लल्लू यही पर नहीं थमे उन्होंने आगे कहा कि, पिछले दिनों ये पहली बार देखा गया कि ये पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को अपने घर पर बुलाया था और उनके साथ बैठक करना चाहते थे जो मीडिया में काफी वायरल भी हुआ था. यह स्पष्ट है कि यह सरकार निष्पक्ष चुनाव नही कराना चाहती है.कहीं न कहीं गड़बड़ी की आशंका है. हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश में जो आने वाला चुनाव है वो समय से हो, निष्पक्ष हो निर्भीक हो और कोविड की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए सभी नियमो का पालन हो.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बने