UP Election 2022: यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के एलान के साथ राजनीतिक पार्टियों में जोड़-तोड़ का दौर जारी है. इस बीच बीजेपी और दनता दल (युनाइटेड) ने अपनी-अपनी राहें अलग करने का एलान कर दिया है. विधानसभा चुनाव में जदयू अब अकेले मैदान में उतरेगी. जदयू के वरिष्ठ नेता और यूपी के प्रभारी केसी त्यागी ने बताया कि भाजपा के साथ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. यही वजह है कि जदयू अब यूपी चुनाव में अकेले उतरेगी. जानकारी के मुताबिक आज लखनऊ में पार्टी की बैठक होगी. इसमें यह फैसला लिया जाएगा कि कितनी सीटों पर जदयू चुनाव लड़ेगी. ज्ञात हो कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू के गठबंधन की सरकार है.
20 सीटों पर जेडीयू ने मांगी थी हिस्सेदारी
यूपी के प्रभारी केसी त्यागी ने बताया कि भाजपा के साथ सीटों का सम्मानजनक समझौता नहीं होने के कारण जदयू ने भाजपा से अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जदयू ने यूपी में भाजपा से कम से कम 20 सीटों की हिस्सेदारी मांगी थी. भाजपा इतनी सीटें देने के लिए तैयार नहीं हुई. यह भी वजह है कि यूपी में भाजपा और जदयू की राहें अलग हो गई हैं.
आज पार्टी तय करेगी नामों का एलान
केसी त्यागी के मुताबिक जदयू की तरफ से ये तो तय हो गया कि वह चुनाव में अकेले उतरेगी. लेकिन, कितनी सीटों पर चुनाव लडे़गी, इस पर अभी फैसला लेना बाकी है. उन्होंने बताया कि 18 जनवरी यानी आज लखनऊ में पार्टी की बैठक में जदयू के यूपी प्रदेश संगठन से जुड़े तमाम नेता मौजूद रहेंगे. यूपी के प्रदेश जदयू अध्यक्ष अनूप पटेल ने बैठक बुलाई है. इस दिन उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी. इसके बाद आलाकमान को लिस्ट भेजी जाएगी. जानकारी के अनुसार जदयू की केंद्रीय चुनाव समिति इस लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाएगी. बैठक में वे लोग भी शामिल होंगे, जिन्होंने जदयू से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. अब देखना ये होगा कि पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें-