UP Election 2022 Voting: Ghaziabad जिले में हुआ 53.11 फीसदी मतदान, साहिबाबाद में सबसे कम और मोदीनगर में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग
UP Election Voting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में पहले चरण (First Phase) के दौरान गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में 53.11 फीसदी मतदान हुआ.
![UP Election 2022 Voting: Ghaziabad जिले में हुआ 53.11 फीसदी मतदान, साहिबाबाद में सबसे कम और मोदीनगर में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग Uttar Pradesh Election 2022 Voting Percentage Ghaziabad District seat Sahibabad UP Election 2022 Voting: Ghaziabad जिले में हुआ 53.11 फीसदी मतदान, साहिबाबाद में सबसे कम और मोदीनगर में सबसे ज्यादा हुई वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/29c5442ae7b092434f4f014bb2d042ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022 Voting Percentage: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में पहले चरण (First Phase) के दौरान गुरुवार को मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. इन 11 जिलों में सबसे कम मतदान गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में हुआ. गाजियाबाद में केवल 53.11 फीसदी मतदान हुआ.
कहां हुआ सबसे ज्यादा मतदान
पहले चरण के चुनाव बाद रात नौ बजे तक भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा जानकारी दी गई. आयोग ने बताया कि रात नौ बजे तक गाजियाबाद में सबसे कम 53.11 फीसदी मतदान हुआ. वहीं शामली (Shamli) में सबसे ज्यादा 69.42 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य में गाजियाबाद की साहिबाबाद (Sahibabad) सीट पर सबसे कम 45 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं शामली की पलायन के कारण चर्चा में आई कैराना (Kairana) सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. कैराना में 75.12 फीसदी मतदान हुआ.
गाजियाबाद में कितनी वोटिंग
गाजियाबाद में सभी 11 जिलों में सबसे कम 53.11 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं इस जिले की लोनी (Loni) सीट पर 61.87 फीसदी, मुरादनगर (Muradnagar) सीट पर 57.30 फीसदी, गाजियाबाद सीट पर 50.40 फीसदी और मोदीनगर (Modinagar) सीट पर 63.53 फीसदी मतदान हुआ. ऐसे में देखा जाए तो जिले की मोदीनगर सीट पर सबसे ज्यादा और गाजियाबाद सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है.
2017 में कितनी हुई थी वोटिंग
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी के गाजियाबाद जिले में 57.70 फीसदी मतदान हुआ था. तब दो शहरी सीटों साहिबाबाद और गाजियाबाद सीट पर करीब 55 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं जिले की तीन ग्रामिण सीटों लोनी, मोदीनगर और मुरादनगर सीट पर औसतन करीब 60 फीसदी वोटिंग हुई थी. ऐसे में देखा जाए तो मोदीनगर सीट छोड़कर सभी सीटों पर वोटिंग में कमी आई है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों में कितने पर जितेगा अखिलेश का गठबंधन, ओपी राजभर का दावा जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)