UP Election: यूपी में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान के विधान सभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा गर्म है. सूत्रों के मुताबिक सीतापुर जेल में 23 महीनों से बंद रामपुर के सपा सांसद मोहम्मद आजम खान एक बार फिर रामपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम जो अभी 23 महीने बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आये हैं, उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की है और सूत्रों के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अब्दुल्लाह आजम को रामपुर की सभी 5 विधानसभा सीटों के लिए समाजवादी पार्टी के सिंबल दे दिए हैं और बताया ये भी जा रहा है कि अब्दुल्लाह आजम स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं सीतापुर जेल में बंद मोहम्मद आजम खान भी अपनी परंपरागत सीट रामपुर शहर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे.  


आजम खान के बेटे आज कर सकते हैं बड़ा एलान


बता दें कि आजम खान रामपुर शहर विधानसभा सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं और अभी रामपुर लोकसभा सीट से वह सांसद हैं और पिछले 23 महीनों से सीतापुर की जेल में वह बंद हैं. आजम खान के करीबी सूत्रों की माने तो आजम खान ही नहीं बल्कि आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और आजम खान के दोस्त नसीर खान भी विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. नसीर खान अभी चमरौआ विधानसभा सीट से विधायक हैं और एक बार फिर उन्हें समाजवादी पार्टी इसी विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित करने वाली है. आज अब्दुल्लाह आजम अपने समर्थकों के साथ दिन में 2 बजे वर्चुअल मीटिंग करेंगे और इस मीटिंग में वह अपने समर्थकों के सामने यह खुलासा कर सकते हैं कि वह खुद विधानसभा का चुनाव स्वार विधानसभा सीट से लड़ने जा रहे हैं और वहीं मोहम्मद आजम खान के रामपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का भी वह कार्यकर्ताओं के बीच ऐलान कर सकते हैं. 


सिर्फ एक मुकदमे में आजम खान की जमानत बाकी


ज्ञात हो कि रामपुर शहर विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने नवाब काजिम अली खान उर्फ नवेद मियां को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं भाजपा ने आकाश सक्सेना उर्फ हनी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. अगर आजम खान एक बार फिर रामपुर शहर विधानसभा सीट से अपना नामांकन करा देते हैं तो इस बार रामपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की उम्मीद बन रही है. आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के चुनावी मैदान में खड़े होने से रामपुर का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरम हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक आजम खान को लगभग सभी मुकदमों में अदालत से जमानत मिल चुकी है, अब सिर्फ एक मुकदमे में आजम खान को कोर्ट से जमानत मिलना बाकी है. अगर अदालत से आजम खान को जमानत मिल जाती है तो वह जल्द ही रिहा होकर रामपुर आ जाएंगे और उसके बाद चुनावी मैदान में ताल ठोक कर वह अपने विरोधियों पर वार करेंगे. 


भाजपा, समाजवादी पार्टी को घेरने की कर रही तैयारी


समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के विधानसभा चुनाव लड़ने पर भाजपा, सपा पर हमला करेगी, क्योंकि इससे ध्रुवीकरण होने की संभावना बढ़ जाएगी, लेकिन समाजवादी पार्टी अपने कद्दावर नेता को विधानसभा चुनाव में उतार कर माहौल को अपने पक्ष में करने का मौका देख रही है. जहां एक तरफ आजम खान के समर्थक उनके चुनावी मैदान में उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं भाजपा भी इस ताक में है कि आजम खान अगर विधानसभा चुनाव में खड़े होते हैं तो उन्हें सपा को घेरने और ध्रुवीकरण करने का मौका मिल सकता है.


यह भी पढ़ें:


UP Election: कल बीजेपी में शामिल होंगी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव, सीएम योगी रहेंगे मौजूद


UP Election: यूपी चुनाव में किसका साथ देगी भारतीय किसान यूनियन, नरेश टिकैत ने साफ-साफ दिया जवाब