UP By Election 2024: यूपी उपचुनावों में तमाम राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर मतदान करने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है. बीजेपी उत्तर प्रदेश ने सपा पार्टी के समर्थकों को पर साइकिल पर वोट डालने का आरोप लगाया तो वही सपा अध्यक्ष भी लगातार सोशल मीडिया एक्स पर चुनाव गड़बड़ी से संबंधित वीडियो को शेयर कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट साझा कर, जिला निर्वाचन अधिकारियों को राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से प्राप्त निर्वाचन प्रक्रिया के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों को निरस्त करने के निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन ने क्या कहा?
उत्तर प्रदेश उपचुनावों के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन ने एक्स पर ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि, "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों से संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों से प्राप्त निर्वाचन प्रक्रिया के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करे."
उपचुनावों के दौरान 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनावों के दौरान कई जगहों से बवाल की खबर देखने को मिली है. इसी बीच चुनाव आयोग ने राज्य के 5 अलग-अलग जिलों में पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस बात की जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने दी है. जिसमें कानपुर से दो, मुजफ्फरपुर से दो और मुरादाबाद से एक पुलिसकर्मी शामिल है.
नवदीप रिणवा ने कहा कि, अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मतदाताओं की आईडी चेक की जाए. आईडी को चेक करने का काम पोलिंग बुथ के अंदर मतदान कर्मी का है. पोलिंग बुथ के बाहर जो पुलिसकर्मी को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए है. उनके द्वारा किसी भी तरह की चेकिंग करना या किसी को रोका नहीं जाएगा. अगर ऐसी कोई शिकायत सामने आती है तो चुनाव आयोग इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करें.
बता दें कि 9 सीटों पर चल रहे मतदान के दौरान सपा पार्टी लगातार सोशल मीडिया के जरिए चुनाव आयोग को शिकायत कर रही थी. इसके साथ ही पार्टी सुप्रीमों अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और चुनाव आयोग पर कई तरह के सवाल खड़े किए. इस दौरान अखिलेश ने कई अधिकारियों के नाम को भी कोट किया. इसके बाद से चुनाव आयोग हरकत में आया और कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
(IANS के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- करहल में वोटिंग के बीच युवती की हत्या, सपा को वोट नहीं देने पर मौत के घाट उतारने का आरोप