UP Election 2022 : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बुधवार को बिजनौर पहुंचेगें. बिजनौर के नूरपुर तहसील के एक निजी इंटर कॉलेज में उपमुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य इस दौरान कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. उप मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल के पास ही हैलीपैड बनाया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी सिटी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है.
ये है कार्यक्रम
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अब पूरे जोर शोर से प्रचार में लग गए हैं. वे बुधवार को नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में 12:00 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियां की जा रही हैं. वे कार्यक्रम सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे. उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन के ओर से जानकारी दी गई है. प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 12:00 बजे उपमुख्यमंत्री नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में हेलीकॉप्टर से पहुंचेगे.
एसपी सिटी ने दी कार्यक्रम की जानकारी
उपमुख्यमंत्री करीब 1:00 बजे तक जनसभा को संबोधित करने के बाद बिजनौर में पत्रकारों से वार्तालाप करेंगे. उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यक्रम के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया है. एसपी सिटी ने बताया कि बुधवार दोपहर को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सरकार द्वारा कराए गए कार्यों को लेकर यहां जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे और कई विभागों के कामों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-