Uttar Pradesh Election: प्रदीप कुमार ने दावा करते हुए कहा- 2022 चुनावों में SP प्रचंड बहुमत के साथ बनाएगी सरकार
एसपी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी बीते दिन गोरखपुर पहुंचे जहां उन्होंने इस दौरान कहा कि आगमी चुनावों में एसपी पार्टी 400 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगी.
लखनऊ: एसपी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने ‘चलो बूथ के पास चौपाल करें’ कार्यक्रम के तहत पहुंचे. उन्होंने इस दौरान कहा कि, किसान, नौजवान और जनता ने एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीएम बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि 400 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.
समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी का ‘चलो बूथ के पास चौपाल करें’ यात्रा के साथ सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. एसपी पार्टी कार्यालय पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी और संचालन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष गवीश दुबे ने किया.
प्रचंड बहुमत के साथ एसपी जीत हासिल करेगी- प्रदीप तिवारी
लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि 400 सीटें लेकर आएंगे. प्रचंड बहुमत के साथ एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. प्रदीप तिवारी ने कहा कि हमने देखा क्या गमगीन दौर था. कोरोना काल में कितने लोगों ने अपनों को खोया है.
लाखों-करोड़ों लोग चले गए घाटों का भी मंजर देखा होगा. दवा, आक्सीजन और अस्पताल तक लोगों को नहीं मिल पाया. वे कहते हैं कि ऐसी सरकार को जनता के सम्मान में इस्तीफा दे देना चाहिए. बीजेपी किस पर क्या आरोप लगाती है, ये सभी जानते हैं. झूठ, नफरत, जुमला फैलाकर पूरे देश को बर्बाद कर दिया. किसान, व्यापारी और नौजवान बर्बाद हो गए. उम्मीद की कोई किरण कहीं से नहीं दिख रही है.
महंगाई और बेरोजगारी आसमान पर है- प्रदीप तिवारी
2022 में अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनकर आ रहे हैं. किसान, नौजवान और व्यापारी के साथ सर्वसमाज के लोगों की तरक्की और खुशहाली लाएंगे. अखिलेश यादव प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. पूरे प्रदेश में कितना तूफान मचा है. अखिलेश यादव ने 15 मार्च 2012 को शपथ लेते ही जनता से किए वायदों को पूरा किया. उन्होंने जो घोषणा को जमीनी धरातल पर लाया है. थोड़े से राशन से क्या लोगों का पेट भर जाएगा. महंगाई और बेरोजगारी आसमान पर है. ऐसी स्थित पैदा कर दी. उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी की बी-टीम है.
किसान सालों से सड़क पर बैठकर संघर्ष कर रहा है. जीवन-मृत्यु से लड़ रहा है. ऐसी सरकार कोई आई है, जिसने लोकतंत्र को तार-तार कर दिया. संविधान को खत्म कर दिया है. लोकतंत्र और देश को बचाने का काम सपा और अखिलेश यादव कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रचंड बहुमत से इस बार एसपी की सरकार आने वाली है.
अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे- प्रदीप कुमार
प्रदीप कुमार ने आगे कहा कि, चौपाल में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे 2022 में समाजवादी सरकार बनाएंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे. इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जियाउल इस्लाम, अखिलेश यादव, अवधेश यादव, रजनीश यादव, मनोज यादव, मिर्जा कदीर बेग, जितेंद्र सिंह, मुन्नी लाल यादव, रामनाथ यादव, संजय पहलवान, राघवेंद्र तिवारी राजू, गवीश दुबे, राहुल यादव, शब्बीर कुरैशी, अनूप यादव, ईश्वर, शिव शंकर गौड़, नंदलाल कनौजिया, मैंना भाई, प्रमोद यादव, ओम यादव, दिलीप यादव, आनंद राय, बिंदा देवी, अख्तर जहां, उर्मिला देवी, भूपेंद्र सरकार आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें.
कब तक रहती है कोविड-19 की एंटीबॉडीज और क्या ये दोबारा संक्रमण का जोखिम करती हैं कम? जानिए
हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया- अगले 6 महीने में कोरोना वायरस हो जाएगा कमजोर, इससे निपटना होगा और आसान