Uttar Pradesh Election: फेसबुक लाइव के जरिये उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़ीं प्रियंका गांधी, जानिए क्या-क्या कहा
कोरोना संक्रमण के बीच आज से प्रियंका गांधी ने फेसबुक लाइव से वर्चुअल संबोधन शुरू किया. जहां उन्होंने आम जनता से सीधा संवाद शुरू किया और प्रदेश में जीत के बाद कई कल्याणकारी कामों के करने की बात की.
Priyanka Gandhi Facebook Live: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को फेसबुक लाइव के जरिए लोगों से संवाद किया. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रैली द्वारा संबोधन अब मुनासिब नहीं है, इस तरह की रैलियों से देश में कोरोना संक्रमण और बढ़ सकता है. इसलिए कांग्रेस पार्टी ने भी कोविड की वजह से अपनी रैलियां कैंसिल कर दी हैं. मैंने तय किया कि हम फेसबुक लाइव के जरिये बात करें. मेरी कोशिश रहेगी कि हम लगातार आपसे जुड़ें और अनौपचारिक रूप से बातचीत करें.
प्रियंका गांधी ने इंदिरा गांधी और जैसिंडा अर्डर्न को बताया अपना आदर्श
प्रियंका गांधी ने अपने लाइव संबोधन के दौरान बताया कि वर्तमान में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न मुझे बहुत पसंद हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री के बार में तारीफ़ करते हुए कहा, वह महिला हैं, बहुत मजबूत हैं, जनता से अच्छी तरह जुड़ती हैं. वह बहुत नेचुरल रहती हैं.
वहीं उन्होंने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के संबंध में बात करते हुए कहा, मेरी दादी इंदिरा गांधी जी भी मेरी प्रेरणा हैं. मैं उनसे भी प्रभावित हूं. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के जरिये एक जनसभा को संबोधन का जिक्र करते हुए बताया कि, जब इंदिरा गांधी जी एक सभा में भाषण दे रही थीं तभी पथराव हो गया. जहां एक पत्थर आकर उनके नाक पर लगा. खास बात यह है कि वे पीछे नहीं हटीं. फिर से खड़ी हुईं, भाषण पूरा किया.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपने संबंधों और उनके साथ बिताये समय को याद करते हुए बताया की, इंदिरा गांधी जी साहस की मिसाल थीं. उन्होंने हमेशा सही निर्णय लिया. वह वास्तव में आयरन लेडी थीं. लेकिन उतनी ही मजाकिया थीं, हमारे साथ खेलती थीं साथ ही उनमें धैर्य, निडरता, वीरता थी. वह महिला सशक्तिकरण की भी मिसाल हैं.
महिल सशक्तिकरण को लेकर प्रियंका गांधी ने यह कहा
उन्होंने महिलाओं के मुद्ददे पर बोलते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा, मैं बार-बार कहती हूं कि अगर आपको महिलाओं को सशक्त बनाना है तो ये एक गैस सिलेंडर वाली प्रथा बंद होनी चाहिए. उन्हें रोजगार, शिक्षा, सेहत, सुरक्षा कैसी मिल रही है, यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, हमने अपने शक्ति विधान में महिलाओं के लिए काफी कुछ लिखा है कि हम उनके लिए क्या करना चाहते हैं. दूसरा यह है कि हमारा सशक्तिकरण कैसे होगा? हमसे कहा जाता है कि सहने की आदत बना लो.
यह भी पढ़ें: