Election Result 2022 : बीजेपी 273 और सपा 122 सीटों पर आगे, गोरखपुर शहर में योगी आदित्यनाथ इतने वोटों से चल रहे हैं आगे
UP Assembly Election Result 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर 38 हजार 633 वोट पाकर 14 हजार 593 वोट से आगे चल रहे हैं. उनकी प्रतिद्वंदी सपा की सुभावति को 12 हजार 357 वोट मिले हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में अबतक 402 सीटों के रूझान मिल रहे हैं. इन रूझानों के मुताबिक सत्ताधारी बीजेपी और उसके सहयोगी 264, समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी 127 सीटों पर आगे चल रहे हैं.वहीं कांग्रेस 6 और बसपा 5 सीटों पर आगे चल रही है.इस तरह करीब 33 साल बाद ऐसा होगा जब उत्तर प्रदेश में कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.इससे पहले यह कारनामा कांग्रेस ने ही कर दिखाया था.
योगी आदित्यनाथ की सीट का हाल क्या है?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट पर 38 हजार 633 वोट पाकर 14 हजार 593 वोट से आगे चल रहे हैं. उनकी निकटमत प्रतिद्वंदी सपा की सुभावति शुक्ल को अबतक 12 हजार 357 वोट मिले हैं. इस तरह से योगी आदित्यनाथ 26 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी जिले की सिराथू सीट पर पीछे चल रहे हैं. वहां सपा की डॉक्टर पल्लवी पटेल 17 हजार 425 वोट पाकर पहले और मौर्य 14 हजार 315 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं.
UP Election Result 2022: रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत, जानें- क्या है सपा का हाल
योगी सरकार से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर सीट पर पीछे चल रही है.वहां बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा को 28 हजार 363 और मौर्य को 14 हजार 695 वोट मिले हैं. वहीं दारा सिंह चौहान मउ की घोसी सीट पर पीछे चल रहे हैं.वहां उन्हें 18 हजार 377 और बीजेपी के विजय कुमार राजभर को 21 हजार 407 वोट मिले हैं.
सहारनपुर की नुकड सीट से डॉक्टर धर्म सिंह सैनी आगे चल रहे हैं.उन्हें अबतक 55 हजार 559 और बीजेपी के मुकेश चौधरी को 33 हजार 151 वोट मिले हैं. सपा की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद सीट पर आगे चल रहे हैं. उन्हें अबतक 25 हजार 897 और बीजेपी के कालीचरण को 15 हजार 85 वोट मिले हैं.