UP Election Result: यूपी चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. 403 विधानसभा सीटों वाले राज्य में पार्टी सिर्फ दो सीटों पर सिमट गई है. वहीं बीजेपी गठबंधन को 273 सीटों पर जीत हासिल हुई है. अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उनकी पार्टी राज्य की जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष की जिम्मेदारी निभाती रहेगी.


प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ''लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मेहनत की, संगठन बनाया, जनता के मुद्दों पर संघर्ष किया लेकिन, हम अपनी मेहनत को वोट में तब्दील करने में कामयाब नहीं हुए.''


उन्होंने आगे लिखा, ''कांग्रेस पार्टी सकारात्मक एजेंडे पर चलकर उप्र की बेहतरी व जनता की भलाई के लिए संघर्षशील विपक्ष का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती रहेगी.''



आपको बता दें कि यूपी में कांग्रेस इस बार सिर्फ दो विधानसभा सीट जीत सकी है और उसे करीब 2.4 प्रतिशत वोट हासिल हुए है. यह उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का अब तक सबसे खराब प्रदर्शन है. बता दें कि यूपी चुनावों में प्रियंका ने इसबार जमकर चुनाव प्रचार किया था. वे बहुत पहले से राज्य में सक्रिय थीं. 


UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत, जानिए SP, BSP सहित बाकी पार्टियों को कितनी सीटें मिलीं


किसे कितनी सीटें मिलीं



  • चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में सभी 403 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसमें बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला है. बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं.

  • सपा को 111 सीट मिली है.

  • अपना दल सोनेलाल को 12 सीटों पर जीत मिली हैं.

  • सपा की गठबंधन सहयोगी रालोद को 8 सीटों पर जीत मिली है जबकि बसपा को सिर्फ 1 सीट मिली है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटें मिली हैं.


Uttarakhand Result 2022: लालकुआं सीट से हारे पूर्व सीएम हरीश रावत, पिछले दो चुनाव में भी हुई थी हार