Uttar Pradesh Election : क्या है गन्ना मंत्री की चुनाव की रणनीति, जानें चार सालों में शामली को क्या मिला?
Uttar Pradesh Election : शामली जिलें 3 विधानसभा सीटें है, यहां बीजेपी का मुकाबला सपा गठबंधन से होगा, इसको लेकर गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अपनी सरकार के काम गिनाए हैं.
Uttar Pradesh Election : उत्तर प्रदेश में सपा और रालोद के गठबंधन के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक खलबली सी मच गई है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 2022 का विधानसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. जहां एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ आरएलडी-सपा गठबंधन से चुनावी मुकाबले में होगा. बीजेपी विकास कार्यों के मुद्दे पर और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इसपर गन्ना मंत्री सुरेश राणा का कहना है कि 2022 में बीजेपी की दोबारा सरकार बनेगी और 350 सौ सीट से ऊपर आएंगी.
किसानों की एबीपी गंगा से बातचीत
शामली जनपद में 3 विधानसभा हैं, अगर गन्ना मंत्री सुरेश राणा की थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव टोली की बात करें तो टिटौली में एबीपी गंगा ने ग्रामीणों से बात की. उन्होंने बताया कि 2022 में जो चुनाव होगा, लेकिन जिसकी वजह से किसान और ग्रामीण नाराज थे वह देश के प्रधानमंत्री मोदी ने तीन कृषि कानून बिलो को वापस ले लिया. अब हम बहुत सुरक्षित हैं शामली से 3 नेशनल हाईवे होकर जाते हैं जो कि बीजेपी सरकार में बने हैं और कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. किसानों के खेत में बिजली आई है. पहली सरकार में गुंडाराज था किसानों के कभी भैंसे चोर ले जाते थे, दिनदहाड़े हत्या हो जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है. बीजेपी सरकार है और बहुत अच्छी सरकार है.
किसानों के हमदर्द को मिलेगा वोट
किसान अरुण कुमार का कहना है कि जो किसानों का हमदर्द रहेगा और किसानों की भावनाओं को समझेगा, किसानों का साथ देगा, किसान हमेशा उनकी बातों को ऊपर रखेगा. जो काम बीजेपी सरकार ने किया धन्य है. 25 रुपए बढ़ाकर ऊंट के मुंह में जीरा से काम किया है. यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन अगर बीजेपी चाहे तो पुराना बकाया का भुगतान अगर बीजेपी सरकार करती है तो किसान भी बीजेपी सरकार के बारे में और 2022 के विधानसभा चुनाव के बारे में सोचेगा कि आखिर किस को वोट करना है.
क्या कहते हैं गन्ना मंत्री सुरेश राणा
जब हमने गन्ना मंत्री सुरेश राणा से 2022 विधानसभा चुनाव के बारे में पूछा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में क्या-क्या मुद्दे रहेंगे. तो गन्ना मंत्री सुरेश राणा का कहना है कि आदरणीय मोदी जी की प्रेरणा और उनके द्वारा किया गया विकास और उत्तर प्रदेश में योगी जी द्वारा जो उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहाई गयी है. वही हमारे लिए विकास का सबसे बड़ा मुद्दा है. आदरणीय मुख्यमंत्री जी का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास. इसी आधार पर हम आगे बढ़ने वाले हैं वैसे तो हम सामने जनपद में खड़े हैं. शामली जनपद में 5 नेशनल हाईवे से जुड़ा रहा है मात्र 4 साल के अंदर यहां पूरी शामली को रिंग रोड दिया गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में ढाई सौ बेड का जिला अस्पताल दिया गया है. जितने सीएससी, पीएससी हैं इनको सब को अपग्रेड किया गया है. जनपद में 6 ऑक्सीजन प्लांट दिए गए हैं. अब बिजली के क्षेत्र में कई बिजली घर दिए हैं. 132 केवी का बिजली घर दिया गया है. 400 केवी का बिजली घर दिया गया है. 800 करोड रुपए की लागत से शामली जनपद में बिजली घर बन रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में 3 डिग्री कॉलेज शामली जनपद को देने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. तीन राजकीय आईटीआई कॉलेज देने का काम मुख्यमंत्री ने किया है. 2013 में 1250 रुपए गेंहू पर एमएसपी था आज 7 सालों में 2,000 क्रॉस कर गया है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Variant: उत्तर प्रदेश सरकार ने ओमिक्रोन को लेकर जारी की गाइडलाइन, जानिए क्या करना होगा