UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के परिणामों का आना जारी है और राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच शुरुआती रूझानों की बात करें भारतीय जनता पार्टी 200 सीटों का आंकड़ा पार कर गई है वहीं समाजवादी पार्टी  111 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं..  बीजेपी को पूर्वांचल , अवध, बुंदेलखंड और पश्चिम में सपा से कड़ी टक्कर मिली.


10 बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी 222 सीटों पर आगे है वहीं समाजवादी पार्टी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी 5 सीटों पर आगे है. कांग्रेस की बात करें तो वह 4 सीटों पर आगे हैं.


वहीं मतगणना के दौरान सपा नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है. 


अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने कहा है कि "इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का  मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें!"


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022 Live: नतीजों से पहले बीजेपी का दावा- 'पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे सरकार, अखिलेश को फिर जनता ने नकारा'


Election Results 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य आगे, अजय कुमार लल्लू और राजा भैया चल रहे हैं पीछे, जानें- यूपी, उत्तराखंड और पंजाब के VIP प्रत्याशियों का हाल