UP Eletion 2022 : यूपी के बलिया में उत्तरप्रदेश के योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने अयोध्या, काशी औऱ मथुरा के मंदिरों को लेकर विवादित बयान दिया है. योगी सरकार के मंत्री ने कहा कि जिस तरह अयोध्या, काशी और मथुरा में आक्रमणकारी मुसलमानों ने मंदिरों को ध्वस्त करके मस्जिदों का स्वरुप दिया था और जिस तरह से वह हर हिन्दू के दिल मे शूल की तरह चुभता था. उसी तरह बाबा विश्वनाथ मंदिर का सफेद दीवार, सफेद भवन और मथुरा के श्रीकृष्ण के जन्म स्थान के मंदिर के बीचोंबीच सफेद भवन हर हिन्दूओं के सीने में शूल की तरह चुभ रहा है. मंत्री के बोल यही नहीं रुके, आगे उन्होंने कह दिया कि आज जिस प्रकार से रामलला का भव्य मंदिर बन रहा है, ऐसा समय आएगा कि मथुरा के मंदिर परिसर का सफेद रंग का भवन माननीय उच्च न्यायालय या डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने जो कहा था कि भारत के मुसलमानों को यह मानना पड़ेगा कि राम और कृष्ण उनके पूर्वज थे और बाबर, अकबर और औरंगजेब हमलावर थे.

कृष्ण जन्म स्थल को लेकर कही ये बात
योगी सरकार के मंत्री ने मुस्लिम समाज को सलाह दे डाली कि उन्हें मथुरा के मंदिर परिसर में स्थापित सफेद भवन हिंदुओं के उस मंदिर को सौप देना चाहिए ताकि वहाँ भव्य मंदिर बने. मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दावा किया कि निश्चित रूप से यह काम पूरा होगा. यूपी के बलिया में उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मीडिया के सवालों के जवाब दिया. सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर हिंदू को अयोध्या, मथुरा और काशी सहित सारे मंदिर जहां पर आक्रमणकारी मुसलमानों द्वारा मंदिरों को ध्वस्त करके मस्जिदों का स्वरूप दिया गया था वो सीने में शूल की तरह चुभता है. उसमें से अयोध्या जहां रामलला का जन्म हुआ था वहां जिस प्रकार से मस्जिद का स्वरूप दिया गया था, उसी प्रकार से बाबा विश्वनाथ का मंदिर जहां पर एक सफेद दीवार एक सफेद भवन और मथुरा प्रभु श्री कृष्ण के जन्म स्थान जो भाग्य दिव्य मंदिर का परिसर है. उसके बीच बीच में जो सफेद भवन है, वह हर हिंदू के सीने में शूल की तरह चुभ रहा है.

अयोध्या के मथुरा में भी बनेगा मंदिर
मंत्री ने कहा कि अयोध्या को माननीय उच्च न्यायालय ने तथ्य तर्क प्रमाण के आधार पर न्याय दिया है. अब वहां भव्य दिव्य मंदिर बन रहा है. ऐसा समय आएगा कि मथुरा में भी मंदिर परिसर में सफेद रंग का भवन जो सभी हिंदुओं के सीने में शूल की तरह चुभ रहा है, वह माननीय न्यायालय के सहयोग से अथवा जो डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने कहा था कि "भारत के मुसलमानों को मानना पड़ेगा कि राम और कृष्ण उनके पूर्वज थे और बाबर, अकबर व औरंगजेब हमलावर थे, उनके द्वारा बनाए गए किसी भी भवन को अपने साथ नहीं जोड़ें और मुस्लिम समाज को आगे आकर के मथुरा परिषद के बीच में स्थापित उस सफेद भवन को हिंदुओं के मंदिर परिसर को सौंप देना चाहिए. वहां भव्य मंदिर बने वह हम हिंदुओं की इच्छा भी है और निश्चित रूप से वह समय आएगा जब यह काम पूरा होगा.


ये भी पढ़ें-


PM Modi in Gorakhpur: पीएम मोदी का सपा पर हमला, कहा- 'लाल टोपी' वाले उत्तर प्रदेश के लिए 'खतरे की घंटी'


UP Elections 2022: हरदोई पहुंचे बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह, कहा- पहले की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को 'प्रश्न प्रदेश' बना दिया था