आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और स्‍थानीय सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि हम चुनाव की अपनी अगली रणनीति का कतई खुलासा नहीं करेंगे वरना बीजेपी साजिशें शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में 2022 के चुनावों में छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर बहुमत की सरकार बनायेंगे.


अखिलेश यादव ने कहा कि आजमगढ़ के सठियांव में समाजवादी पार्टी ने सहकारी चीनी मिल लगाई लेकिन सरकार ने यहां ऐसे अधिकारियों को भेज दिया जो इस मशीन के बारे में जानते ही नहीं. उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार यहां जानबूझकर विकास कार्य को रोक रही है क्योंकि यह अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे के ठेकेदार बदल दिये गये, काम रोका गया और आज तक काम पूरा नहीं हुआ है. एक्सप्रेस-वे के किनारे आजमगढ़, सुल्तानपुर, गाजीपुर में मंडिया बननी थी, लेकिन आज तक उनका काम पूरा नहीं हुआ.


किसानों का समर्थन करते हैं- अखिलेश


किसान यात्रा निकालने के लिए सोमवार को अनुमति नहीं मिलने पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि वह किसानों का समर्थन करते हैं और आरोप लगाया कि किसानों के समर्थन में उतरने वाले उनकी पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस के दम पर सरकार ने घरों में कैद कर दिया.


यादव ने कहा कि बीजेपी ऐसा कृषि कानून लायी है जिससे हमारी खेती बर्बाद हो जायेगी, सबकुछ महज कुछ लोगों के हाथों में होगा और वे बाजार को नियंत्रित कर सकेंगे. रविवार की रात पूर्व मंत्री दिवंगत वसीम अहमद के घर पर शोक संवेदना प्रकट करने के बाद सोमवार को अखिलेश यादव कई निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए.


यह भी पढ़ें-


AAP to Contest UP Elections: उत्तर प्रदेश में चढ़ेगा सियासी पारा, आम आदमी पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव