Uttar Pradesh: अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप भी बिजली से संबंधित परेशानी को लेकर शिकायत करना चाहते हैं या उसका समाधान चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बिजली विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि आप आसानी से घर बैठे अपनी इन आठ समस्याओं का समाधान पा सकते हैं. बिजली का इस्तेमाल करने वाले लोगों की समस्याओं को देखते हुए बिजली विभाग ने खास तैयारी की है, जिसके तहत बिजली विभाग उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जरिए लोगों की समस्या का आसानी से समाधान करवाया जाएगा.


किन समस्याओं का होगा समाधान
प्रदेश में करोड़ों लोग बिजली का इस्तेमाल करते हैं. कई बार परेशानी होने पर अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालयों के चक्कर काटते रहते हैं जिसे देखते हुए बिजली विभाग ने नए पहल की शुरुआत की है, जिसमे लोगों को इन समस्याओ का समाधान किया जाएगा. लोग अपना नाम और पता सही करवा सकेंगे, बिल सही करवा सकेंगे, मोबाइल नंबर और ईमेल रजिस्टर करवा पाएंगे, लोड बदलवा सकेंगे, कनेक्शन बंद करवा सकेंगे, कनेक्शन की कैटिगरी बदल सकेंगे, कनेक्शन का मालिक बदलवा सकेंगे, और मीटर से जुड़ी शिकायत कर सकेंगे.


कैसे करनी होगी शिकायत
लोग आसानी से यूपीपीसीएल की वेबसाइट को खोलकर उसपर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं इसके लिए उन्हें यूपीपीसीएल की वेबसाइट खोलनी होगी, वेबसाइट के प्रमुख पेज पर अर्बन और रूरल सर्विस के 2 ऑप्शन नजर आएंगे, जिसके बाद शहर में रहने वाला उपभोक्ता अर्बन ऑप्शन पर क्लिक कर सकता है और गांव में रहने वाला उपभोक्ता रूरल ऑप्शन पर क्लिक करेंगे जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसका नाम होगा नाम ऑफ सर्विस जिसमें जाकर उपभोक्ता अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं और आपकी समस्या सीधा आपके जिले के जेई और एसडीओ के पास पहुंच जाएगी और एक हफ्ते में उसका समाधान हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: लखनऊ की तीन सीटों समेत 6 विधानसभा प्रत्याशियों का कांग्रेस ने किया एलान, खुशी दुबे की मां को भी दिया टिकट


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से भरा पर्चा, पहली बार लड़ रहे हैं विधानसभा चुनाव