Uttar Pradesh: मथुरा (Mathura) के थाना गोवर्धन क्षेत्र (Govardhan Area) में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान ऑनलाइन साइबर फ्रॉड (Online Cyber Fraud) करने वाले एक बदमाश पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बदमाश की पहचान शाहिद के रुप में की है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से  एक तमंचा 315 बोर 4 कारतूस जिंदा 1 खोखा कारतूस, वारदात में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी के साथ एक मोबाइल फोन और 63 सिम भी बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए है. पुलिस फरार हुए अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है.


यह भी पढ़ें:


UP MLC Elections: BJP में अंतर्कलह! यूपी एमएलसी चुनाव में बढ़ सकती है मुश्किलें, जानिए वजह?