Mathura News: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दो दिवसीय दौरे पर बीते दिन गुरुवार को मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 15 करोड़ रुपये की विकास कार्य योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है, कि चौमुखी विकास हो. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि विकास कार्य गुणवत्ता पूर्वक होना चाहिए, किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. सड़क, पानी, बिजली, और बड़े स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया है. मंत्री ने कहा कि वृंदावन की पहचान वृक्षों से थी, बांके बिहारी मंदिर जाने वाले रास्तों पर हमारे द्वारा विकास कार्य किए गए हैं, शहर गांव में जो बिजली के तार लटके रहते थे, उन तारों को अंडरग्राउंड किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश का चौमुखी विकास हो.


पीएम मोदी ने गरीब कल्याण की योजनाओं की तरफ दिया विशेष ध्यान- मंत्री श्रीकांत शर्मा


मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से भगवान राम का मंदिर भव्य और दिव्य बन रहा है, बाबा काशी विश्वनाथ का कोरिडोर भव्यता साथ बन रहा है, जो काशी के मंदिर का मॉडल है, उसी के आधार पर हमारे जो पवित्र स्थान हैं, उनका भव्यता और दिव्यता के साथ बनाएंगे. उन्होंने कहा कि 2014 से 2019 तक हमारे प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण की योजनाओं पर ही विशेष ध्यान दिया है. बता दें उत्तर प्रदेश में आगामी महीनों में विधान सभा चुनाव होने हैं, इसलिए कई राजनीतिक पार्टियां बीजेपी के तमाम शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों पर तंज भी कसती रहती हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: BJP के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अनुप्रिया पटेल ने रखी ये शर्त, गठबंधन पर दिया बड़ा बयान


Aligarh Muslim University: एएमयू के वीसी समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित, छात्रों को हॉस्टल खाली करने के निर्देश