एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जैसे-जैसे जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आता जा रहा है सपा नेताओं पर जिला प्राशसन का शिकंजा कसता जा रहा है. मंगलवार को जिला प्राशसन ने सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव के फार्म हाउस और मार्केट पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया. जुगेंद्र सिंह यादव का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए उनकी पत्नी रेखा यादव सपा से प्रत्याशी हैं और उनके पास बहुमत भी है. चुनाव को प्रभावित करने के लिए बीजेपी नेता और जिला प्राशसन दबाव बनाने के लिए फर्जी कार्रवाई कर रहा है.  


कई स्थानों को किया गया है चिन्हित
सपा के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव का नेशनल हाइवे 91 पर फार्म हाउस और मार्केट है. इसे जिला प्राशसन ने भारी पुलिस फोर्स के बीच बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया है. इसके अलावा और भी कई स्थानों को चिन्हित किया गया हैं प्रशासन की तरफ से कार्रवाई हो सकती है.  


अवैध कार्रवाई की जा रही है
मंगलवार को तोड़े गए फार्म हाउस और मार्केट दोनों को जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाने का आरोप है. सपा नेताओं पर अलग-अलग स्थानों पर जमीन पर कब्जे की एक सप्ताह में चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. मामले पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव ने फोन पर बताया कि जिला पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए जिला प्राशसन की तरफ से ये अवैध कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी एटा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हैं और उनके पास है पूर्ण बहुमत भी है. 


बीजेपी ज्वाइन करने का बनाया गया दबाव 
जुगेंद्र सिंह यादव ने कहा कि उनपर बीजेपी ज्वाइन करने के लिए बीजेपी नेता की तरफ से दबाव डाला जा रहा था. बीजेपी ज्वाइन ना करने पर इस तरह की कार्रवाई उनके और उनके परिवार पर की जा रही है. उन्होंने चुनाव आयोग से एटा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का निष्पक्ष चुनाव करवाने की अपील की है. 


रामगोपाल यादव ने किया ट्वीट
एटा में जिला प्राशसन की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने ट्वीट किया है. रामगोपाल यादव ने कहा कि "एटा में भाजपा को जिला पंचायत चुनाव में 30 में से केवल 2 सीटें मिलने से बौखलाए प्राशसन ने पहले पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह की मार्किट तोड़ी, उनके पूरे परिवार पर झूठे मुकदमे कायम कराए और आज उनके 20 साल पुराने आवास को गिराया जा रहा है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह यादव पर आज ही पुलिस एक महिला के बलात्कार का फर्जी मुकदमा भी लिखवा रही है. शासन के मन माफिक बात ना बनी तो सपा प्रत्याशी का पर्चा रद्द करके चुनाव भी टालने की योजना है."


ये भी पढ़ें: 


अखिलेश यादव का दावा- यूपी के 24 जिलों में सरकार के आंकड़ों से 43 गुना ज्यादा है कोरोना से मौत का आंकड़ा