Republic Day पर यूपी के एटा में लहराया 121 फुट ऊंचा झंडा, जिला अधिकारी बोले- शहर की बनेगा पहचान
Etah: 26 जनवरी को देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. वहीं एटा जनपद में एक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर 121 फुट की ऊंचाई पर झंडा फहराया गया है.

UP News: 26 जनवरी को देशभर में 73 वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. उसी समय एटा जनपद में एक स्कूल में 73वें गणतंत्र दिवस पर 121 फुट ऊंचाई पर झंडा फहराया गया. ये आस पास के जनपदों में सबसे ऊंचा झंडा है. एटा जनपद के एक स्कूल में आज 26 जनवरी के दिन 30 फुट लंबा और 20 फुट चौड़ा आकार का 121 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा फहराया गया.
जिला अधिकारी की प्रतिक्रिया
एटा के लिमरा इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे ऊंचा झंडा फहराया गया. स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद उमर ने बताया कि ये आस पास के जनपदों में सर्वाधिक ऊंचा झंडा है. इसको नेशनल फ्लैग कोड के तहत नियमानुसार फहराया गया है. ये हमारे लिए गर्व का विषय है. तिरंगे को ऊंचाई तक ले जाने के लिए एक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है. एटा के जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि ये लगभग 121 फुट ऊंचा झंडा है. जो एटा का सबसे ऊंचा झंडा है. ये हम लोगों के लिए गर्व का विषय है कि इतना अच्छा कार्य हुआ है. ये झंडा एटा की पहचान बनेगा. जो भी यहां से गुजरेगा तो उसको ये झंडा दिखाई देगा. ये एटा वासियों के लिए एक आज के दिन का अच्छा उपहार है.
चेयरमैन ने कही ये बात
लिमरा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन मोहम्मद उमर ने बताया कि दिल्ली में कनॉट प्लेस में एक पार्क में उन्होंने बहुत ऊंचा झंडा देखा था. तभी से उनके दिमाग में आया कि एटा में भी बहुत ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया जाए. उन्होंने अपने स्कूल में इसे आज 26 जनवरी को फहराया है. उनका कहना है कि अब इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्र कहेंगे कि हम उस स्कूल में पढ़ते हैं जिसमे सबसे ऊंचा झंडा फहराता है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

