Etah Police News: एटा जनपद के राजा का रामपुर कस्बे में पुलिस की बर्बरता की घटना सामने आई है. आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों ने गोद में बच्चा ली हुई महिला को घसीटा है. इतना ही नहीं घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों का मोबाइल भी छीन लिया गया.


पुलिस ने महिला को बेइज्जत कर घसीटा


बताया गया कि पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान महिला की गोद में बच्चे चीखते चिल्लाते रहे. पीड़िता महिला पुलिसकर्मियों के पैर छूकर रहम की भीख मांगती रही. फिर भी पुलिस का दिल नहीं पसीजा. शांतिपूर्वक विरोध कर रही महिला जिसकी गोद में भी छोटा बच्चा था और उसके अन्य छोटे बच्चे पास में ही थे उनके सामने महिला को बेइज्जत किया गया और घसीटा गया. इस बीच बच्चे अपनी मां के साथ किए जा रहे पुलिसिया व्यवहार को देखकर डर और भय के मारे चीखते चिल्लाते रहे, लेकिन उसका कोई भी असर पुलिस पर नहीं हुआ.


जमीन विवाद से जुड़ा है मामला


पूनम पत्नी नरवेन्द्र सिंह और प्रेमलता पत्नी गजेंद्र सिंह राठौर ने 2013 में कस्बा राजा का रामपुर में रेलवे रोड पर 8 बिसे जमीन गोदाम के लिये राकेश कुमार से खरीदी थी. बाद में राकेश कुमार ने ये जमीन खाली नहीं की और इसपर कब्जा जमा लिया. क्रेता पक्ष के सौरभ सिंह राठौर ने बताया कि इसके विरूद्ध खरीददार उप जिला अधिकारी अलीगंज के न्यायलय में गए और वहां से इनके पक्ष में कब्जा खाली करने का आदेश पारित हुआ.


जमीन को खाली करवाने गई थी पुलिस


उसके बाद जनपद न्यायाधीश की कोर्ट से भी जमीन को कब्जामुक्त कराने के आदेश हुये पर जमीन खाली नहीं हो पायी. फिर क्रेता पक्ष ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो हाई कोर्ट ने एक सप्ताह के अंदर जमीन को खाली करवाने के आदेश जिला प्रशाशन को दिए. इसी मामले में मंगलवार को एटा जिले से कई थानों की पुलिस फोर्स आई थी जिसको लेकर दूसरे पक्ष के लोग अपनी जमीन पर बैठे थे और इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे.


घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों के छीने मोबाइल


इसी दौरान कुछ मीडिया वाले इस पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग कर रहे थे जिससे आक्रोशित होकर जमीन का मुकदमा जीते एक व्यक्ति द्वारा घटना की कवरेज कर रहे तीन पत्रकारों के मोबाइल छीने गए. हालांकि भारी विरोध के बाद बताया गया कि सभी तीन पत्रकारों के मोबाइल वापस किए गए और उनसे पैर छूकर माफी भी मांग ली गयी. 


ये भी पढ़ें: Joshimath: शीतकाल के लिए आज बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, गुरुद्वारा ट्रस्ट ने सभी तैयारियां की पूरी