UP News: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से पूरी दुनिया में दहशत है. भारत में भी नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रोन काफी सक्रामक और तेजी से फैलने वाला वैरिएंट हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश की जनता को कोरोना के नए स्वरूप से बचने की सलाह दे रहे हैं और लोगों से कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील भी कर रहे हैं. इन सबसे बीच उन्ही की पार्टी के कई नेता बेतुकी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
भरथाना से विधायक सावित्री कठेरिया ने कोरोना को लेकर की बेतुकी बयानबाजी
बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथाना से विधायक सावित्री कठेरिया ने बेतुकी बयानबाजी की है. सावित्री कठेरिया ने कहा है कि कोरोना सिर्फ शहरों में आता है, गांव में आने से कोविड-19 डरता है. दरअसल सावित्री कठेरिया ने यहां कहा कि, “हम सब किसान हैं और कोरोना किसानों से खौफ खाता है, कोरोना गांव में आने से डरता है, सिर्फ शहरों में आता है. तीसरी लहर अफवाह है, समय से हो चुनाव.
नेता कोरोना को लेकर कर रहे लारवाही भरी बयानबाजी
बहरहाल जहां देश के प्रधानमंत्री कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए लगातार जनता से इससे बचने की अपील कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी पार्टी के ही नेता बेतुके बयानों का ज्ञान बांट रहे हैं. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि इस तरह की लापरवाही भरे बयानों से कोरोना को लेकर नेता जनता को क्यों गुमराह कर रहे हैं. जबकि सभी जानते हैं कि ये बेहद जानलेवा बीमारी है और दूसरी लहर में इसका सबूत भी मिल चुका है.
ये भी पढ़ें