UP Assembly Election 2022: इटावा में वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लेने के चलते इटावा के अपर जिलाधिकारी ने 849 कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग के आदेश के बाद ये निर्देश जारी हुआ है. अपर जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में संक्रमण को रोकने एवं कार्य को प्रभावी ढंग से करने के लिए वैक्सीनेशन से छूटे हुए कर्मचारियों को वैक्सीनेशन पूरा करने के लिए आदेश दिया गया है.
वेतन रोकने का आदेश
चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जनपद के ऐसे सरकारी एवं गैर सरकारी 849 फ्रंट लाइन वर्कर के दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश जारी हुआ है. ये आदेश अपर जिलाधिकारी ने किया जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है उनका दिसंबर माह का वेतन रोक दिया जाएगा. ऐसे में करीब सरकारी और गैर सरकारी करीब 849 फ्रंट लाइन वर्कर हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है.
वैक्सीनेशन जल्द करें पूरा
इटावा में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने ऐसे फ्रंट लाइन वर्कर सरकारी कर्मचारियों के दिसम्बर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज पूरी नहीं की है. दरअसल आने वाले विधानसभा चुनाव में लगने वाली चुनाव ड्यूटी को कोराना के खतरे से पूरी तरह दूर करने के लिए ये आदेश जारी हुआ है. अब ऐसे कर्मचारियों की छंटनी की गई है जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है. ऐसे जनपद के 849 कर्मचारियों का दिसंबर माह का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि चुनाव से पहले यह कर्मचारी अपना वैक्सीनेशन पूरा करा लें. वहीं सीएमओ बी एस भिरोरिया ने बताया कि जनपद में ऐसे 849 फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिन्होंने वैक्सीनेशन पूरा नहीं कराया है.
ये भी पढ़ें-
Jodhpur News: जोधपुर के मेहरानगढ़ किले में चीलों को खिलाने की वर्षों पुरानी है परंपरा, जानिए क्यों