UP Vaccination News: आज से राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) पर 12-14 वर्ष के बच्चों कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगाना शुरू किया गया. लेकिन इटावा (Etawah) में टीके लगाने को लेकर प्रचार-प्रसार की कमी देखने को मिली. जिसके चलते जिला अस्पताल (Jila Hospital) में बने टीकाकरण केंद्र (Vaccination Center) पर कोई भी बच्चा टीका लगवाने नहीं पहुंचा. इस दौरान स्टाफ नर्स बच्चों का इंतजार करते रहे. स्वास्थ्य कर्मियों ने माना कि प्रचार-प्रसार की कमी रही.


क्या बोले सीएमओ
वहीं इस बारे में इटावा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएस भिरोरिया का कहना है कि यह संयोग की बात है कि जिला अस्पताल में बने टीकाकरण केंद्र पर कोई बच्चा आज पहले दिन टीका लगवाने नहीं पहुंच पाया है. जब सीएमओ साहब से प्रचार-प्रसार में कहीं कोई कमी रह गई है, इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आज पहला दिन है वहीं आगे शिक्षा विभाग के माध्यम से स्कूलों में छोटे बच्चों को टीकाकरण कराने के लिए बात की जाएगी. इटावा में 12 से 14 वर्ष के 60 हजार बच्चों को लगना है. सोर्स कोव-2 की वैक्सीन जिसको 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए बनाया गया है.


क्या बोले स्टाफ
टीकाकरण दिवस पर आज से सरकार द्वारा शुरू 12-14 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण शुरू किया गया. लेकिन इटावा के जिला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर सन्नाटा पसरा रहा. वहां स्वास्थ्य कर्मी एवं स्टाफ-नर्स बच्चों का टीका लगाने के लिए इंतजार करते रहे. लेकिन जिला अस्पताल में बने केंद्र पर कोई भी बच्चा नहीं पहुंचा. वहीं जिला अस्पताल में बने टीकाकरण केंद्र पर मौजूद स्टाफ नर्स मलखान सिंह जो कि सुबह से छोटे बच्चों को लगाए जाने वाले टीचर के लिए ड्यूटी पर तैनात थे ने बताया कि सुबह से दोपहर बीत जाने के बाद भी कोई बच्चा नहीं आया है. जिसमें कहीं ना कहीं प्रचार-प्रसार की कमी जरूर रही है.


ये भी पढ़ें-


Bihar Board Intermediate Result: साइंस में सौरभ कुमार टॉपर, कॉमर्स में अंकित कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी लिस्ट


Punjab News: लोकसभा स्पीकर ने स्वीकार किया भगवंत मान का इस्तीफा, संगरूर की सीट पर होगा उपचुनाव