UP News: उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल ने आज सितंबर माह की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने कहा की उनका विभाग राज्य के राजकोष में सतत योगदान दे रहा है, जिसका उपयोग राज्य के सतत विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं में होता है. उन्होंने कहा की आबकारी विभाग राजस्व संवर्द्धन के साथ-साथ एथेनॉल और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.


यूपी के आबकारी और मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने आज अपने विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने समीक्षा करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आबकारी विभाग का राजस्व लक्ष्य 58 हजार करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है. आबकारी विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 में माह सितम्बर, 2023 में 3175.38 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया. 


25.19 प्रतिशत बढ़ा राजस्व


जबकि इसी अवधि में बीते वर्ष 2022-23 में 2536.38 करोड़ रूपये राजस्व प्राप्त हुआ था. जो पिछले वर्ष की तुलना में 25.19 प्रतिशत अधिक है. मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2023-24 में माह अप्रैल, 2023 से सितम्बर, 2023 तक प्रदेश में गत् वर्ष 2022-23 में प्राप्त 18509.46 करोड़ रूपये के सापेक्ष 20148.56 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया. जो कि पिछले वर्ष के सापेक्ष 8.86 प्रतिशत अधिक है. 


अभियान चलाकर हुई कार्यवाही


आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि आबकारी विभाग नकली शराब के उत्पादन पर पूरी तरह से नकेल कस चुका है और पिछले वित्तीय वर्ष में अवैध शराब के सेवन से अप्रिय घटना नहीं हुई है. यह जिला प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के टीम वर्क के कारण संभव हो सकता है. आबकारी, पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से विशेष अवसरों और त्योहारों के अवसर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाते हैं. जिसके अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण बिक्री और तस्करी के विरूद्ध इस वर्ष सितम्बर महीने में कुल 72528 छापे मारे गये. जिसमें 8361 अभियोग दर्ज करते हुए 2.27 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई.


उन्होंने बताया कि इन कार्यवाहियों में 2524 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और इसमें से 976 व्यक्तियों को जेल भेजा गया. अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 34 वाहनों को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2023-24 में माह अप्रैल से सितम्बर तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी के विरूद्ध कुल 4,34,047 छापे मारे गये. जिसमें 49,940 अभियोग पंजीकृत करते हुए 13.57 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी. इस कार्यवाही में 15,340 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 5548 व्यक्तियों को जेल भेजा गया और इसमें संलिप्त 179 वाहनों को जब्त किया गया. 


94.82 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन


आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि सितम्बर महीने तक प्रदेश में लगभग 94.82 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन हुआ है. जबकि पिछले वर्ष 2022-23 में सितम्बर महीने तक 70.27 करोड़ लीटर एथेनाल का उत्पादन हुआ था. इस प्रकार आबकारी विभाग ने इस वर्ष लगभग 35 प्रतिशत अधिक एथेनॉल का उत्पादन किया गया.


यह भी पढ़ेंः 
Varanasi Accident: वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, कार और ट्रक में हुई टक्कर