Explosion in Cracker Factory: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में शुक्रवार की शाम को एक फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने के दौरान विस्फोट हो गया. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी. इसके अलावा घटना में घायल हुए कुछ लोगों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है. जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.


पुलिस ने बताया कि यह विस्फोट कैराना कस्बे में स्थित एक अचार बनाने की फैक्ट्री में हुआ. जहां अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. हालांकि यहां विस्फोट हो गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है. पुलिस का कहना है कि बचाव अभियान फिलहाल जारी है और अब तक घटनास्थल से चार शव निकाले जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.






घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शामली में जंगल में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जहां धमाका हो गया. पटाखा फैक्ट्री के अंदर कई मजदूर काम कर रहे थे. जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 10 लोग घटना में घायल हो गए. विस्फोट के बाद फैक्ट्री की बिल्डिंग भी धराशायी हो गई.


यह भी पढ़ें:
UP: बिजनौर में पटाखा फैक्टरी में लगी आग, पांच की झुलसने से दर्दनाक मौत
तमिलनाडु में 12 घंटे के भीतर दूसरी पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटी