एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी में अब तक बने 800KM एक्सप्रेस-वे, अब 900KM और जोड़ने की तैयारी, जानें- 4 नए एक्सप्रेस-वे की पूरी डिटेल्स
हाल ही में पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया वहीं अब जल्द ही गंगा एक्स्प्रेस-वे का शिलान्यास हो सकता है. इसके बाद कई घंटों की दूरी कुछ ही घंटों में तय की जा सकेगी.
UP Expressway: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं, जिनमें से एक हैं एक्सप्रेस-वे. हाल ही में पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया वहीं अब जल्द ही गंगा एक्स्प्रेस-वे का शिलान्यास हो सकता है. पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का ऐसा जाल बिछाया जा रहा है, जिससे कई घंटों की दूरी कुछ घंटों तक की ही रह जाएगी. आइए जानते हैं राज्य के एक्सप्रेस-वे के बारे में.
गंगा एक्सप्रेस-वे
- गंगा एक्सप्रेस-वे का प्रोजेक्ट मेरठ से लेकर प्रयागराज तक का है.
- इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर होगी.
- इस प्रोजेक्ट में करीब 41,544 करोड़ रुपये की कुल लागत आएगी.
- यह 6 लेन एक्सप्रेसवे होगा, लेकिन इसे बढ़ाकर 8 तक किया जा सकता है.
- इस एक्सप्रेस-वे के तहत मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज आएंगे
- इसे पूर्व में बलिया और नॉर्थ वेस्ट में उत्तराखंड बॉर्डर तक बढ़ाया जाना है.
- इसकी कुल लंबाई 1000 किलोमीटर तक जा सकती है.
- गंगा एक्सप्रेस-वे दोनों फेज तैयार होने के बाद यात्री दिल्ली से बिहार बॉर्डर तक 10-11 घंटों में पहुंच सकते हैं.
- पीएम मोदी अगले महीने इसका शिलान्यास कर सकते हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट पर इटावा के पास बटेश्वर में बनाया जा रहा है.
- इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 296 किलोमीटर है.
- इस प्रोजेक्ट में करीब 14,849 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- यह 4 लेन का एक्सप्रेसवे होगा, जिसे बढ़ाकर 6 लेन किया जा सकता है.
- यह दिल्ली से लखनऊ-आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जुड़ेगा.
- माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड क्षेत्र को आर्थिक गति मिलेगी.
- बुंदेलखंड पिछड़े, बेरोजगारी और बंजर जमीन के लिए जाना जाता है.
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और मेडिकल इंस्टिट्यूट्स भी बनाए जाएंगे.
- इसके तहत चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आएंगे.
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को अगले महीने आम जनता के लिए खोला जा सकता है.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से आजमगढ़ तक बनाया जा रहा है.
- इसकी लंबाई 92 किलोमीटर की होगी.
- इसे बनाने में करीब 5877 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- यह 4 लेन एक्सप्रेसवे होगा, जिसे 6 लेन तक बढ़ाया जा सकता है.
- इसमें कई अंडरपास के अलावा 7 फ्लाईओवर, 3 रैंप प्लाजा, 2 टोल होंगे.
- एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ कई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और मेडिकल इंस्टिट्यूट्स भी प्रस्तावित हैं.
- यह आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मिल जाएगा, जिससे गोरखपुर और दिल्ली पूर्वांचल और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के जरिए राजधानी से जुड़ जाएंगे.
- इसके तहत गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीरनगर और आजमगढ़ आएंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हाल ही में उद्धाटन किया गया है.
- इससे यूपी-बिहार बॉर्डर तक की दूरी दिल्ली से महज 10 घंटे की रह जाएगी.
- ये एक्सप्रेस-वे यह 341 किलोमीटर लंबा है.
- इस प्रोजेक्ट में करीब 22,497 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- यहां से बिहार बॉर्डर 18 किलोमीटर है. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसे 8 लेन किया जा सकता है.
- यह लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर लखनऊ के चांदसराय गांव से शुरू होगा और गाजीपुर के हायड्रिया गांव तक जाएगा.
- इसमें 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 6 टोल, 5 रैंप प्लाजा, 271 अंडरपास बनाए गए हैं.
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की तरह इस पर भी 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है.
- यह यूपी के पूर्वी छोर को दिल्ली के आगरा-लखनऊ और यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा.
- लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर
ये भी पढ़ें
अच्छी खबर: गोपालगंज से उड़ान भरेंगे विमान, सालों से बंद पड़े हवाई अड्डा को चालू करने की मिली स्वीकृति
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion