UP Expressway: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कई बड़ी सौगातें मिलने जा रही हैं, जिनमें से एक हैं एक्सप्रेस-वे. हाल ही में पीएम मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया वहीं अब जल्द ही गंगा एक्स्प्रेस-वे का शिलान्यास हो सकता है. पूरे प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का ऐसा जाल बिछाया जा रहा है, जिससे कई घंटों की दूरी कुछ घंटों तक की ही रह जाएगी. आइए जानते हैं राज्य के एक्सप्रेस-वे के बारे में.
गंगा एक्सप्रेस-वे
- गंगा एक्सप्रेस-वे का प्रोजेक्ट मेरठ से लेकर प्रयागराज तक का है.
- इस एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर होगी.
- इस प्रोजेक्ट में करीब 41,544 करोड़ रुपये की कुल लागत आएगी.
- यह 6 लेन एक्सप्रेसवे होगा, लेकिन इसे बढ़ाकर 8 तक किया जा सकता है.
- इस एक्सप्रेस-वे के तहत मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज आएंगे
- इसे पूर्व में बलिया और नॉर्थ वेस्ट में उत्तराखंड बॉर्डर तक बढ़ाया जाना है.
- इसकी कुल लंबाई 1000 किलोमीटर तक जा सकती है.
- गंगा एक्सप्रेस-वे दोनों फेज तैयार होने के बाद यात्री दिल्ली से बिहार बॉर्डर तक 10-11 घंटों में पहुंच सकते हैं.
- पीएम मोदी अगले महीने इसका शिलान्यास कर सकते हैं.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से चित्रकूट पर इटावा के पास बटेश्वर में बनाया जा रहा है.
- इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 296 किलोमीटर है.
- इस प्रोजेक्ट में करीब 14,849 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- यह 4 लेन का एक्सप्रेसवे होगा, जिसे बढ़ाकर 6 लेन किया जा सकता है.
- यह दिल्ली से लखनऊ-आगरा और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जुड़ेगा.
- माना जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड क्षेत्र को आर्थिक गति मिलेगी.
- बुंदेलखंड पिछड़े, बेरोजगारी और बंजर जमीन के लिए जाना जाता है.
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और मेडिकल इंस्टिट्यूट्स भी बनाए जाएंगे.
- इसके तहत चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आएंगे.
- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को अगले महीने आम जनता के लिए खोला जा सकता है.
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे
- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से आजमगढ़ तक बनाया जा रहा है.
- इसकी लंबाई 92 किलोमीटर की होगी.
- इसे बनाने में करीब 5877 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- यह 4 लेन एक्सप्रेसवे होगा, जिसे 6 लेन तक बढ़ाया जा सकता है.
- इसमें कई अंडरपास के अलावा 7 फ्लाईओवर, 3 रैंप प्लाजा, 2 टोल होंगे.
- एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ कई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग और मेडिकल इंस्टिट्यूट्स भी प्रस्तावित हैं.
- यह आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से मिल जाएगा, जिससे गोरखपुर और दिल्ली पूर्वांचल और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के जरिए राजधानी से जुड़ जाएंगे.
- इसके तहत गोरखपुर, अंबेडकरनगर, संत कबीरनगर और आजमगढ़ आएंगे.
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का हाल ही में उद्धाटन किया गया है.
- इससे यूपी-बिहार बॉर्डर तक की दूरी दिल्ली से महज 10 घंटे की रह जाएगी.
- ये एक्सप्रेस-वे यह 341 किलोमीटर लंबा है.
- इस प्रोजेक्ट में करीब 22,497 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
- यहां से बिहार बॉर्डर 18 किलोमीटर है. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसे 8 लेन किया जा सकता है.
- यह लखनऊ-सुल्तानपुर रोड पर लखनऊ के चांदसराय गांव से शुरू होगा और गाजीपुर के हायड्रिया गांव तक जाएगा.
- इसमें 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 6 टोल, 5 रैंप प्लाजा, 271 अंडरपास बनाए गए हैं.
- लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे की तरह इस पर भी 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है.
- यह यूपी के पूर्वी छोर को दिल्ली के आगरा-लखनऊ और यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा.
- लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर
ये भी पढ़ें
अच्छी खबर: गोपालगंज से उड़ान भरेंगे विमान, सालों से बंद पड़े हवाई अड्डा को चालू करने की मिली स्वीकृति